पटना की मधुमिता को गूगल में मिली नौकरी, एक करोड़ रुपये है पैकेज

पटना से सटे हाजीपुर के एक छोटे से कस्बे में रहने वाली मधुमिता को गूगल ने एक करोड़ का पैकेज दिया है। स्विटजरलैंड जाने के लिए मधुमिता ने पटना एयरपोर्ट से सफलता की उड़ान भरी। खगौल की रहने वाली मधुमिता को विश्व की सबसे बड़ी कंपनी में गिने जाने वाले गूगल ने सात राउंड इंटरव्यू के बाद बुलावा भेजा है। उन्हें टेक्निकल सोल्यूशन इंजीनियर पद पर नौकरी के लिए 1 करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है। मधुमिता को ये नौकरी हासिल करने के लिए इंटरव्यू के सात राउंड क्लियर करने पड़े, जो कि नवंबर से जनवरी के बीच आयोजित किए गए थे।
आरपीएफ हाजीपुर में सहायक कमांडेंट के पद पर पदस्थापित सुरेंद्र शर्मा अपनी बेटी की सफलता से फूले नहीं समा रहे। परिवार के लोगों ने खुशी-खुशी उसे स्विटजरलैंड के लिए रवाना कर दिया। बताया जा रहा है कि मधुमिता के पास मर्सिडीज और एमजॉन जैसी बड़ी कंपनी का भी ऑफर था, लेकिन मधुमिता ने गूगल को ही अपनी मंज़िल मान लिया था और उसमें नौकरी पाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही थीं।
मधुमिता की एक बहन डॉक्टर और एक बहन इंजीनियर है। उसके पिता सुरेंद्र शर्मा सोनपुर रेल मंडल में सहायक आरपीएफ कमांडेंट हैं और मां घरेलू महिला है। गूगल में चयन होने के बाद परिवार वालों ने उसे विदा करने से पहले बहुत बार सोचा और बेटी की सफलता को दिलों में रखकर उसे स्वीटजरलैंड विदा कर दिए। अब मधूमिता गूगल कंपनी में अपने सपने साकार करेगी।
मधुमिता के अनुसार, उन्हें इस बात का भरोसा था कि उन्हें गूगल में नौकरी मिलेगी, इसीलिए उन्होंने कई बड़ी कंपनियों का ऑफर ठुकरा दिया। उन्होंने पटना के डीएवी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की और उन्होंने 10वीं कक्षा में 86 और 12वीं कक्षा में 88 फीसदी अंक हासिल किए थे। उसके बाद उन्होंने जयपुर के आर्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की। इससे पहले भी वो कई कंपनियों में काम कर चुकी हैं।
स्कूल की पढ़ाई के दिनों में मधुमिता को मैथ और फ़िजिक्स और भौतिकी ज्यादा पसंद था। साथ ही डिबेट कंपीटीशंस में भी वह बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थीं। शुरुआत में मधुमिता आईएएस बनना चाहती थीं। हालांकि बाद में उन्होंने इंजीनियरिंग को अपना करियर बनाया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
