पुराने सिक्कों से चमकी मनीष की किस्मत, गिनीज बुक में नाम दर्ज

यूपी के बहराइच जिले में रहने वाले मनीष धमेजा ने एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड कायम किया है। मनीष का नाम विश्व में सबसे ज्यादा देशों के सिक्के रखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।
वे यूपी के अकेले ऐसे शख्स हैं जिनका नाम इस अनोखे शौक के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। मनीष को अब तक 25 अवार्ड मिल चुके हैं।
यूं शुरू हुआ सिक्के जुटाने शौक
मूल रूप से बहराइच के रहने वाले मनीष दिल्ली के टीसीआईएल कंपनी में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर की पोस्ट पर तैनात हैं। मनीष के दादा लखीमपुर में ठेकेदारी का काम करते थे। दादा की तरह मनीष के पिता भीष्म धमेजा भी ठेकेदारी का ही काम करते थे। मनीष बताते हैं कि जब मैं 5 साल का था, तब दादा ने पापा को सिक्कों से भरा एक गुल्लक दिया था।
पापा रोज उसमें कुछ सिक्के डाला करते थे। एक दिन पापा काम से बाहर गए थे, मैं चुपके से कमरे में गया और गुल्लक फोड़ दिया। डांट के डर से गुल्लक को कहीं छिपा दिया। कुछ दिन स्कूल में एक खास तरह की एक्टिविटी रखी गई थी। उसमें स्टूडेंट्स को वेस्ट मटेरियल (कबाड़ का समान) से कुछ बनाने को कहा गया था।
मैंने गुल्लक से निकले सिक्कों को एक फाइल में सजाकर प्रेजेंट किया, जिसके लिए मेरी खूब तारीफ हुई। वहीं से मुझे सिक्के कलेक्ट करने का शौक आया। वर्तमान में मेरे पास वर्ल्ड के सबसे ज्यादा देशों के 1 लाख सिक्कों का कलेक्शन है। मनीष कई देशों की यात्रा कर चुके हैं दुनियाभर में लोग मनीष को मिलेनियर ऑफ क्वाइंस के नाम से जानते हैं।
मनीष को मिले अवार्डों पर एक नजर
# गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड- सिक्कों के कलेक्शन के लिए- 11 अप्रैल, 2017
# राजीव गांधी एक्सलेंस अवार्ड- सोशल वर्क के लिए- 25 दिसंबर, 2016
# राजीव गांधी एक्सलेंस अवार्ड- बेस्ट सोशल वर्कर- 23 सितंबर, 2016
# स्टार वर्ल्ड रिकॉर्ड- सिक्कों के कलेक्शन- 23 सितंबर, 2016
# लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड- 5 रुपए के सिक्कों की संख्या के लिए- 31 अगस्त, 2016
# एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड- सिक्कों के कलेक्शन के लिए- 3 अगस्त, 2016
# असिस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड- शिक्षा के क्षेत्र में- 27 जुलाई, 2016
# असिस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड- सिक्कों के कलेक्शन के लिए- 13 जुलाई, 2016
# इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड- सिक्कों के कलेक्शन के लिए- 9 जुलाई, 2016
# इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड- 5 रुपए के सिक्कों के लिए- 8 जुलाई, 2016
# वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया- सिक्कों के लिए- 28 जून, 2016
# वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया- 10 पैसे के सिक्कों के कलेक्शन के लिए- 28 जून, 2016
# गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड- सबसे ज्यादा डिग्री के लिए- 25 जून, 2016
# गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड- अन डुप्लीकेटेड सिक्कों का कलेक्शन- 25 जून, 2016
# इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड- 10 पैसों के सिक्कों के कलेक्शन के लिए- 20 जून, 2016
# रिकॉर्ड इंडिया रिपब्लिक अवार्ड, ब्रिटेन - शिक्षा के क्षेत्र में- 16 जून, 2016
# रिकॉर्ड इंडिया रिपब्लिक अवार्ड, ब्रिटेन- सिक्कों के कलेक्शन के लिए- 25 मई, 2016
# रजत पदक, एमिटी यूनिवर्सिटी- विदेशी भाषा- 6 दिसंबर, 2013
# इमाइलाका यूनिवर्सिटी, मेडागास्कर- सोशल वर्क के लिए- 14 दिसंबर, 2012
# मिनिस्टी ऑफ टेलीकम्युनिकेशन अवॉर्ड, मेडागास्कर- पैन अफ्रीकी ई-नेटवर्क में बेहतर काम के लिए- 15 फरवरी, 2010
# मिनिस्टी ऑफ टेलीकम्युनिकेशन अवॉर्ड, मेडागास्कर- टेली मैडिसिन के क्षेत्र में- 15 फरवरी, 2010
# मिनिस्टी ऑफ टेलीकम्युनिकेशन अवॉर्ड, तंजानिया- पैन अफ्रीकी ई-नेटवर्क परियोजना में अच्छे काम के लिए- 30 सितंबर, 2009
# इंटरनेशनल गायत्री परिवार, शांतिकुंज- इंडियन संस्कृति नॉलेज- साल 2001
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
