दुनिया की नंबर-1 साइबर सिक्योरिटी कंपनी के सीईओ बने निकेश, मिला 858 करोड़ का पैकेज

दुनिया की सबसे बड़ी साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने गाजियाबाद के रहने वाले निकेश को सीईओ बनाया है। करीब 19 बिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू वाली कैलिफोर्निया स्थित पालो आल्टो नेटवर्क्स कंपनी की दुनिया में करीब 50 हजार कंपनियों में हिस्सेदारी है और उसमें करीब 5 हजार कर्मचारी काम करते हैं। गाजियाबाद के निकेश अरोड़ा को इस कंपनी में सीईओ का पद और 858 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज मिला है।
निकेश अरोड़ा ने पिछले साल जापान की नामी टेलीकॉम कंपनी सॉफ्टबैंक से मतभेदों की वजह से इस्तीफा दे दिया था। मंगलवार को वह अमेरिका की पालो आल्टो नेटवर्क्स इंक के सीईओ व चेयरमैन बन गए। करीब 50 साल के निकेश को कंपनी से मिले करीब 858 करोड़ रुपये के पैकेज की खास बात ये शर्त है कि इतने पैसे पाने के लिए उन्हें कंपनी के शेयरों का दाम चार गुना बढ़ाना होगा।उन्होंने सॉफ्टबैंक में काम करते हुए भारतीय कंपनी स्नैपडील और हाउसिंग डॉट कॉम में निवेश करवाया। सन के जल्दी रिटायर न होने के कारण उन्होंने सॉफ्टबैंक छोड़ दिया। अरोड़ा को पालो अल्टो नेटवर्क में 10 लाख डॉलर की सैलरी, 10 लाख डॉलर का टारगेट बोनस और 4 करोड़ डॉलर के शेयर मिलेंगे। इसके अलावा उनको 6.6 करोड़ डॉलर के स्टॉक ऑप्शन भी मिलेंगे अगर कंपनी का शेयर 150 फीसदी बढ़ता है।
कंपनी में सीईओ को 22 हजार शेयर मिलते हैं। अरोड़ा ने मार्क मैकलॉगलिन का स्थान लिया है। ब्लूमबर्ग पे इंडेक्स के मुताबिक वो अमेरिका में पांचवे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारी थे। अब वो कंपनी के वाइस चेयरमैन बनेंगे।संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
