नवप्रीत की जिद ने उन्हें बनाया मिस इंडिया पंजाब 2017

पंजाब के छोटे से गांव में पली बढ़ी नवप्रीत कौर को हाल ही में मिस इंडिया पंजाब 2017 का खिताब मिला है। हालांकि इस खिताब तक पहुंचने की राह नवप्रीत के लिए कभी आसान नहीं रही, लेकिन जिद्दी की पक्की नवप्रीत ने भी अपने इरादों से मुश्किलों को हरा कर ही दम लिया।

नवप्रीत कहती हैं कि गांवों में फैशन को लेकर लोग जागरूक नहीं हैं, पर मेरा रुझान बचपन से ही फैशन और ग्लैमर वर्ल्ड की ओर था। जब पेरेंट्स से इस बारे में बात की तो पहले तो उन्होंने थोड़ी आनाकानी की लेकिन मैं भी अपनी धुन की पक्की हूं।
मैंने हिम्मत नहीं हारी और उन्हें मनाने में मुझे छह महीने का वक्त लगा। नवप्रीत की मां सुखचैन कौर पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हैं और पिता गुरविंदर सिंह कॉन्स्टेबल हैं।
स्वामी विवेकानंद को आदर्श मानती हैं नवप्रीत
नवप्रीत पिछले साल मिस इंडिया फेमिना फाइनल के टॉप पांच में भी आ चुकी हैं। जालंधर में रहने वाली नवप्रीत ने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है।
वे केएमवी में BJMC की स्टूडेंट है। 5 फीट 8 इंच हाइट वाली नवप्रीत का कहना है कि वह इस प्रतियोगिता में पंजाब को रिप्रजेंट करेगी। 19 साल की नवप्रीत स्वामी विवेकानंद के उपदेशों को मानती हैं। नवप्रीत के पिता चाहते थे कि वह सिविल सर्विसेस की तैयारी करें, लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था।
मां ने हर पल दिया साथ
नवप्रीत के अनुसार उनकी मां ने उन्हें सपना पूरा करने में काफी सपोर्ट किया है। खुद को ग्रूम करने के लिए उन्होंने पुणे से ग्रूमिंग का कोर्स किया। नवप्रीत ने बताया कि खुद को फिट रखने के लिए नवप्रीत सुबह उठकर वॉक और जॉगिंग पर जाती हैं।
नवप्रीत कौर का मकसद मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद बॉलीवुड में खुद को स्थापित करना है। नवप्रीत जब कन्या महाविद्यालय (केएमवी) में पढ़ने आई तो टैलेंट हंट में भाग लिया और मिस केएमवी का टाइटल जीता। मिस केएमवी बनने के बाद नवप्रीत के पापा को लगा कि ये उनका पैशन है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
