डिलीवरी ब्वॉय ने दांव पर लगाई जिंदगी, 10 लोगों की बचाई जान

17 दिसंबर को मुम्बई के ईएसआईसी अस्पताल में लगी आग से हुई मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता था। लेकिन एक युवक ने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर एक नहीं बल्कि 10 लोगों की जान बचाई। 10 लोगों के लिए देवदूत बनकर आया युवक फूड डिलीवरी करता हैं। अंधेरी के ईएसआईसी अस्पताल में जब आग लगी उस समय वह उधर से गुजर रहा था, तभी आग देखकर उसने अपनी बाइक छोड़ दी और दमकलकर्मियों से इजाजत लेकर बचाव कार्य में जुट गया। हालांकि इस दौरान वह धुएं की चपेट में आ गया जिससे उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है। अभी उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
सीढ़ी की मदद से बाहर निकाले मरीज
ईएसआईसी अस्पताल के ऊपरी तल पर धुआं निकलता देख स्विगी कर्मचारी 20 वर्षीय सिद्धू हुमानाबाड़े पहुंच गया। वहां उसने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की और दमकलकर्मियों के साथ मिलकर लोगों को बचाने में जुट गया। वह दमकलकर्मियों की सीढ़ियों से इमारत की चौथे तल पर पहुंचा और वहां से कुछ मरीजों व आगंतुकों को सुरक्षित बाहर निकालने लगा। सिद्धू की बहादुरी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह घने धुएं से भरी जगह में प्रवेश किया और दो घंटे में 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। उसने सीढ़ी की मदद से 10 लोगों को अस्पताल से बाहर सुरक्षित निकाला। बचाव कार्य के दौरान ही दो लोगों की मौत सीढ़ी से नीचे गिर जाने की वजह हो गई। अधिक धुएं में फंसने की वजह से सिद्धु भी बेहोश हो गया। अभी उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की माने तो वह अब खतरे से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें: मिलिए कोबरा बटालियन की पहली महिला अफसर से, जिनके नाम से हैं नक्सलियों में दहशत
मौतों का बढ़ सकता था आंकड़ा
ईएसआईसी अस्पताल में मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता था। अस्पताल कर्मचारी विशाल नायक ने बताया कि अगर समय से सिद्धु और दमकल कर्मचारी न पहुंचते तो मौतों का आंकड़ा अधिक हो सकता था। उन्होंने कहा कि बहादुर सिद्धु की जितनी भी तारीफ की जाएं उतना कम है। 20 वर्षीय नौजवान युवक ने जिस तरीके से मरीजों की जान बचाई, उसकी जितनी तारीफ की जाएं उतना कम है। उन्होंने बताया कि हम 8 लोगों को बचाने में कामयाब नहीं रहे। बचाव कार्य में जुटे सभी लोगों की यही कोशिश की थी कि अधिक से अधिक लोगों को बचाया जा सकें।
यह भी पढ़ें: जीरो से हीरो बनने की कहानी, कभी 50 रुपये में गुजारा करते थे थायरोकेयर के मालिक
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
