तैरना नहीं आने के बाद भी बेटे को बचाने नदी में कूद गई ये मां

मध्यप्रदेश के खंडवा में नर्मदा नदी के नदी ओंकारेश्वर धाम स्थित है। यहां पर श्रद्धालु का पूरे वर्ष भारी जमावाड़ा रहता है। लेकिन इस समय नर्मदा नदी में पानी कम इसकी वजह से यहां पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। 11 जून को कोटितीर्थ घाट पर स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से एक युवक गहरे पानी में डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए गई मां कूद गई।
बताया जा रहा है कि झांसी (उत्तरप्रदेश) से करीब 50 लोग नर्मदा स्नान और भगवान ओंकारेश्वर व ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे थे। सभी कोटितीर्थघाट पर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान नगराननगर निवासी प्रिंस पुत्र यशवंत चौरसिया (20) का पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। उसी के समीप उसकी मां भारती चौरसिया नहा रही थी। बेटे को डूबता देख मां ने छलांग लगा दी। जबकि उसे तैरना भी नहीं आता था। इसी वजह से दोनों डूबने और चिल्लाने लगे। नदी से दोनों की आवाज सुन घाट पर मौजूद नाविक रमेश वर्मा और होमगार्ड के जवान कैलाश बोरकरे मां-बेटे को निकालने के लिए नर्मदा नदी में कूद पड़े और काफी मशक्कत के बाद दोनों बचा लिया।
यशवंत बोले भगवान ने बचाया
मां और बेटे के सुरक्षित आने के बाद प्रिंस के पिता यशवंत चौरसिया ने कहा कि भगवान ओंकारेश्वर की कृपा से पुत्र और पत्नी बच गए। उन्होंने कहा कि नाविक वर्मा और सैनिक बोरकरे हमारे लिए तो भगवान बनकर ही आए। पानी कम होने की वजह से काई जमी हुई है और इसकी वजह से ही मेरे बेटे का पैर फिसल गया था। भगवान का शुक्र है कि वहां पर दो लोग मौजूद थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
