मिन्नत ने छोटे से स्टार्टअप से की थी शुरुअात, आज कमा रहीं करोड़ों

भले ही जोड़ियां ऊपर से बनती हों लेकिन इन्हें धरती पर मिलाने का काम करती हैं मुंबई की मिन्नत लालपुरिया। कम से कम बजट में धूमधाम से शादी कराने वाली मिन्नत की कंपनी सातवचन आज करोड़ों का टर्नओवर कमा रही है।
भारतीय संस्कृति में शादियों का एक महत्वपूर्ण स्थान है। चाहे वो बॉलीवुड हो या फिल्में सबने शादियों को ग्लैमरस बना दिया है। यही कारण है कि शादियों में होने वाला खर्च भी दिन पर दिन अब बढ़ता जा रहा है। यहां तक की भारतीय शादियों में एक पूरी योजना की जरूरत होती है। वैसे भी ये ऐसा दिन होता है जिस दिन सबकुछ परफेक्ट होना चाहिए। इसका मतलब है कि एक शादी के पीछे बहुत सारे हफ्ते तनाव व थकाव वाले बीतते हैं। इसका मतलब शादी के पहले कुछ महीने लोगों को कैटरर्स से लेकर डीजे, शॉपिंग और न जाने क्या क्या करना पड़ता है। शादी में होने वाली इसी झंझट को आसान करने के लिए मुंबई की मिन्नत लालपुरिया ने '7वचन' नाम से एक स्टार्टअप की शुरुआत की।
वैसे तो बहुत से वेडिंग प्लानर हैं लेकिन मिन्नत को ये कांस्पेट थोड़ा हटकर था, ये वेडिंग कंसल्टेंसी की तरह काम करता था। इसकी मदद से शादी का वेन्यू डिसाइड किया जा सकता था, फोटोग्राफर हायर कर सकते थे और भी जितने काम बाहर से होने वाले थे, कैटर्स, टेंट, डेकोरेशन सभी आराम से किया जा सकते थे। मिन्नत की कंपनी ग्राहकों को सबसे अच्छी और सस्ती दरों में सेवाएं देती है। वे हर एक सर्विस पर 2 प्रतिशत कमीशन लेते हैं।
मिन्नत ने अपनी स्कूली पढ़ाई आर्यविद्या मंदिर जुहू , मुंबई से करने के बाद एसपी इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की। उन्होंने छह महीने तक टीसीएस में भी काम किया और उसके बाद डिजिटल मार्केटिंग विभाग में काम करना शुरू किया। लगभग पांच वर्षों का अनुभव लेने के बाद मिन्नत ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबी किया।
पिता से थीं प्रेरित
इसके बाद मिन्नत ने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की सोची और वेडिंग कंसल्टेंसी सर्विस का आइडिया आया। वो अपने पिता से प्रेरित थीं जिनका रियल इस्टेट का बिजनेस था। मिन्नत के इस फैसले को उनके पूरे परिवार का सहयोग मिला। सातवचन अपने ग्राहकों को हर सर्विस पर तीन से चार विकल्प देता है फिर वो ड्रेस हो, ब्यूटी सर्विस हो, ज्वेलरी हो, डेकोरेशन, फोटोग्राफर या वेन्यू हो। मिन्नत की कंपनी ने कई सारे अलग अलग ब्रांड से टाईअप कर रखा है जो ग्राहकों को अच्छे डिस्काउंट देती हैं।
पहले ही साल रहा 50 लाख का टर्नओवर
मिन्नत ने इस स्टार्ट अप की शुरुआत सितंबर 2012 मे की थी और उसी वर्ष मिन्नत ने 300 शादियों में सर्विस प्रोवाइड कराई। अभी तक 7वचन प्राइवेट लिमिटेड 10,000 से भी अधिक शादियां करवा चुका है। यह हर साल लगभग 3,500 शादियों में अपनी सर्विस प्रदान करता है। शुरू में सिर्फ एक कर्मचारी के सहारे खोली गई इस कंपनी में आज 12 कर्मचारी काम करते हैं और लगभग 6,500 होटल के साथ पार्टनरशिप है।
मिन्नत बताती हैं कि घर खरीदने के बाद शादी दूसरा सबसे खर्चीला काम है जिसमें लोग अपनी आय के हिसाब से पैसा खर्च करते हैं और मेरा काम है उनकी मदद करना जिससे वो फिजूलखर्ची से बच सकें। कंपनी की शुरूआत दो लाख रुपए से हुई थी और पहले साल ही में इसका टर्नओवर 50 लाख रहा। अब मिन्नत की कंपनी का टर्नओवर 10 से 12 करोड़ हर साल का है और उनका अनुमान है कि जल्द ही कंपनी का टर्नओवर 18 से 20 करोड़ पहुंच जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
