लैब प्रोवाइडर : कम खर्च में क्वालिटी सर्विस का हेल्थटेक स्टार्टअप

डायग्नोसिस, टेस्ट्स और हेल्थ चेकअप कराने में आमतौर पर काफी समय लगता है। ज्यादातर मामलों में आपको अपनी हेल्थ रिपोर्ट लेने के लिए भी काफी चक्कर काटने होते हैं। हालांकि, कई हेल्थटेक स्टार्टअप आ गए हैं जो डायग्नोसिस, टेस्ट्स, हेल्थ चेकअप, डॉक्टर्स से कंसल्टेशन, मेडिसिन और ट्रीटमेंट में काफी मदद कर रहे हैं और इस प्रक्रिया को आसान बना रहे हैं।
ऐसा ही एक हेल्थटेक स्टार्टअप है लैब प्रोवाइडर। यह स्टार्टअप डायग्नोस्टिक लैब का एक ऑनलाइन एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म है। लैब प्रोवाइडर डायग्नोस्टिक लैब्स और लोगों के बीच एक चेन की तरह काम करता है। आप यहां से अपने टेस्ट्स बुक कर सकते हैं और आपको रिपार्ट ऑनलाइन मिल जाएगी। यही नहीं यहां से आपको डिस्काउंट भी मिलेगा। लैब प्रोवाइडर दावा करता है कि आपको उनके यहां से बेस्ट सर्विस कम कीमत में मिलेगी।
ताकि कम खर्च में मिले सहूलियत
लैब प्रोवाइडर की शुरुआत मृदुल सिंह, निखिल श्रीवास्तव और राहुल श्रीवास्तव ने मिलकर की। इनका उद्देश्य था लोगों को टेस्ट्स और डायग्नोस्टिक के महंगे खर्चे से मुक्ति दिलाना। आज भी हमारे देश में कई लोग हेल्थ चेकअप सिर्फ इसलिए नहीं कराते क्योंकि इनमें बहुत खर्चा आता है। कई बार तो रिपोर्ट्स नॉर्मल आने पर लोग ये तक कह देते हैं कि अरे यार इतना खर्चा हो गया टेस्ट्स कराने में रिपोर्ट्स भी नॉर्मल। लोगों के मन से इसी बात का भ्रम दूर करने और उन्हें खर्चे की वजह से लापरवाही करने से बचाने के लिए लैब प्रोवाइडर एक बेस्ट सलूशन है। लैब प्रोवाइडर उन लोगों को सर्विस देता है जो सस्ती दरों पर सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, पीईटी स्कैन और ब्लड टेस्ट जैसे क्वालिटी हेल्थ चेकअप की तलाश में हैं।
घर से भी लेते हैं सैम्पल
दुनिया के सबसे अच्छे और सबसे शानदार क्लिनिकल विशेषज्ञों का सबसे बड़ा संगठन है, लैब प्रोवाइडर, जो असाधारण कौशल और अत्याधुनिक इन्नोवेशंस का उपयोग करके लोगों की मदद करता है| लोग इस स्टार्टअप को काफी पसंद कर रहे हैं और अपने पॉजिटिव रिव्यू भी काफी दे चुके हैं । लैब प्रोवाइडर से शहर के काफी एनएबीएल प्रमाणित लैब और डायग्नोस्टिक सेंटर जुड़ चुके हैं। जो घर से सुरक्षित सैम्पल लेने की सुविधा भी देता है। फिलहाल लैब प्रोवाइडर सिर्फ लखनऊ में अपनी सेवाएं दे रहा है लेकिन जल्द ही इसे अन्य शहरों में शुरू करने की योजना है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
