'सुपर आइटम' लिखकर पूछी कीमत, महिला ने जो किया दंग रह जाएंगे आप

महिलाओं पर प्रताड़ना की खबरें तो अब आम हो गई हैं, समाज में मानसिक रूप से बीमार लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आए दिन महिलाओं के शारीरिक तथा मानसिक प्रताड़ना की घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है।
आमतौर पर इस तरह की घटनाओं की शिकार अनपढ़ और कमजोर महिलाएं होती थी, लेकिन अब तो पढ़ी लिखी और समाज में अपनी पहचान बना चुकी महिलाओं को भी इस दौर से गुजरना पड़ रहा है। ऐसी ही एक घटना का जिक्र हम यहां करने जा रहे हैं, हालांकि इस महिला ने अपनी हिम्मत न हारते हुए अपने आप को न सिर्फ इस मुसीबत से निकाला उसने उस आदमी को भी सही रास्ते पर ला दिया।
केरल की श्रीलक्ष्मी बनीं शिकार
केरल की रहने वाली श्रीलक्ष्मी सतीश को एक दिन उनके व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील मैसेज आने शुरू हो गए। मैसेज का यह सिलसिला धीरे-धीरे फोन कॉल्स में बदलने लगा, आए दिन अनजान लोगों के फोन आते और उनसे उनकी कीमत पूछते। पहले तो श्रीलक्ष्मी इस घटना से काफी डर गईं और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें? फिर उन्होंने हिम्मत न हारते हुए अपने आपको इस मुसीबत से निकालने और उन लोगों को डटकर जवाब देने और सबक सिखाने की ठान ली।
मैसेज में श्रीलक्ष्मी को 'सुपर आइटम' तक लिखा जाता
श्रीलक्ष्मी के किसी जानने वाले ने उनका फ़ोन नंबर व्हाट्सएप पर शेयर करते हुए साथ में लिखा था कि ‘ये उपलब्ध है’ और उन्हें ‘सुपर आइटम’ लिखकर संबोधित किया था। इसके बाद श्रीलक्ष्मी को अनजान लोगो के कॉल आने शुरू हो गए। इसके बाद लोग उनसे भद्दे सवाल पूछते और उनका रेट लगाने लगे। कुछ ने उनकी कीमत 25000 तक लगा दी। श्रीलक्ष्मी सदमे में थी। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि ये सब क्या हो रहा है। हार कर उन्होंने अपना फ़ोन बंद कर दिया।
CEO हैं श्रीलक्ष्मी
केरल के एक शिक्षा संस्थान की सीइओ (CEO) और एक जानी मानी प्रेरणात्मक प्रवक्ता (मोटिवेशनल स्पीकर) , श्रीलक्ष्मी सतीश इतनी जल्दी हार मानने वालों में से नहीं थी। श्रीलक्ष्मी ने अपना फोन ऑन किया और जिन अनजान नंबरों से उन्हें कॉल आया था उनमे से एक नंबर पर कॉल किया।
पहले तो फोन उठाने वाला काफी खुश था लेकिन जल्द ही उसकी सारी खुशी हवा हो गई जब श्रीलक्ष्मी ने अपने रुतबे के बारे में उसे बताया। डर के मारे वो श्रीलक्ष्मी से माफ़ी मांगने लगा। और इसके बाद श्रीलक्ष्मी के लिए ये जानना कोई मुश्किल काम नहीं था कि उनके बारे में ऐसी गलत अफवाह किसने फैलाई है। उस व्यक्ति ने उस व्हाट्सएप चैट का स्क्रीन शॉट भेजा जिससे ये साबित हो गया कि इस अफवाह को फैलाने वाला श्रीलक्ष्मी का एक जानकार था जो उनके सामने बेहद अदब से पेश आता था।
अफवाह फैलाने वाले को लगाया ठिकाने
आपको जानकार हैरानी होगी श्रीलक्ष्मी के बारे में अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति एक राष्ट्रीय पार्टी के युवा विंग का सचिव था। जब इसकी भनक इस पार्टी के अन्य सदस्यों को पड़ी तो वे श्रीलक्ष्मी के सामने पुलिस में न जाने की मिन्नतें करने लगे। इस पर श्रीलक्ष्मी ने शर्त रखी कि वो तभी पुलिस के पास नहीं जाएंगी यदि इस व्यक्ति को तुरंत पार्टी से निकाल दिया जाए।
इसके बाद इस व्यक्ति के पिता श्रीलक्ष्मी के पास आकर अपने बेटे को माफ कर देने की गुजारिश करने लगे। इस पर तरस खाकर श्रीलक्ष्मी ने उनके बेटे को सजा देने का एक और तरीका ढूंढ निकला। श्रीलक्ष्मी ने कहा कि वो उसे तभी माफ करेंगी जब वो अनाथ आश्रम को 25000 रुपये दान करेंगे। कोई और रास्ता न होने पर इस व्यक्ति ने श्रीलक्ष्मी की बात मान ली और सबूत के तौर पर उन्हें अनाथ आश्रम को दिए दान की रसीद भिजवाई।
ऐसे केस में क्या करना चाहिए?
ये खबर तो एक पढ़ी लिखी और रुतबे वाली महिला का है, जिसने अपने रुतबे के बल पर इस मामले का सुलझा लिया। लेकिन जिनके पास रुतबा नहीं है वो इस तरह के मामलों से कैसे निजात पाएं। एक्सपर्ट के मुताबिक इस तरह के मामलों में महिलाओं को घबराने और रोने धोने की जरूरत नहीं है। इस तरह के मैसेज को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करनी चाहिए, आजकल इस तरह के मामलों को देखने के लिए पुलिस विभाग में अलग से सायबर सेल होता है जो इस तरह के मामलों को देखता है। यह विभाग परेशान करने वाले व्यक्ति को उसके नंबर के आधार पर आसानी से ट्रेस कर सकता है, जिसके बाद उसको सजा दिलाई जा सकती है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
