इस ईमानदार पुलिसवाले को सलाम, लौटा दिए हजारों रुपये

आमतौर पर लोगों के अंदर पुलिसवालों की छवि दबंग की बनी हुई है, और बात अगर पैसों की हो तो लोग इन पर कभी विश्वास नहीं कर सकते हैं। हालांकि ऐसा हमेशा नहीं होता, कुछ पुलिसवाले ऐसे हो सकते हैं पर ज्यादातर अपना काम अच्छे से करते हैं। कम से कम कॉन्स्टेबल नौशाद अली की ईमानदारी तो यही बताती है।
यूपी पुलिस की खराब छवि को तोड़ रहे हैं पुलिसवाले
यह घटना शाहजहांपुर में तैनात कॉन्स्टेबल नौशाद अली से जुड़ी हुई है। दरअसल, नौशाद अली के बैंक अकाउंट में गलती से 37 हजार रुपये जमा हो गए थे। लेकिन नौशाद अली ने इसे अपने पास रखने की बजाय बैंक को वापस कर दिए।
इस घटना के बाद आप कह सकते हैं, ऐसे भी पुलिसवाले हैं जो अपनी ईमानदारी से लोगों का भरोसा इस व्यवस्था में बनाए रखने में मदद कर रहे हैं। नौशाद अली नाम ने एक बार फिर पुलिस का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
यह पहली बार नहीं है जब यूपी पुलिस के किसी कर्मी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की हो। हाल ही में हसनगंज कोतवाली के एक दारोगा भी सोशल मीडिया पर खूब छाए थे। सोशल मीडिया की खबरों के मुताबिक दारोगा चंद्र प्रकाश यादव ने कुछ आरोपियों से मिल रही 2 करोड़ रुपये की रिश्वत ठुकरा दी थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
