बहन पहनती है हिजाब, वो करती हैं पोल डांस... ये है आरिफा की कहानी

आपको क्या करने में सबसे ज्यादा खुशी मिलती है, ये पता करने में आपको भले ही समय लग जाए लेकिन अगर एक बार आप उसका पता लगा लेते हैं तो दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं रह जाता है। ऐसी ही कहानी है मुंबई की आरिफा की, आरिफा एक प्रोफेशनल पोल डांसर हैं। वो पोल डांसर कैसे बनी वो कहानी आपको जरूर प्रेरणा दे सकती है।
भारत जैसे देश में पोल डांसर बनना कोई बेहतर पेशा नहीं माना जाता है, यहां तो इसे गंदी नजर से देखा जाता है। लेकिन उनका क्या जिसने इस डांस से जीना सीख लिया, आरिफा जिस धर्म से आती हैं वहां तो इस बात की और भी कल्पना नहीं की जा सकती है। लेकिन आरिफा ने न सिर्फ इसे सीखा, इससे उन्होंने अपनी डिप्रेशन की बिमारी को ठीक किया और आज वो कई लड़कियों को इस डांस की बारीकियां सिखा रही हैं।
मां का मिला पूरा साथ
आरिफा के इस कदम में अपनी मां नफिसा भिंडरवाला का भी साथ मिला। उनकी मां का कहना है कि यदि हम औरतों की आजादी की बात करते हैं, तो इसकी शुरुआत हमें अपने घर से करनी चाहिए। नफिसा के मुताबिक पोल डांस एक आर्ट और आरिफा का पैशन है। मैं जब आरिफा को पोल के टॉप पर देखती हूं तो मुझे बेहद खुशी होती है।
हाल ही में कल्चर मशीन मीडिया ने अपने यूट्यूब चैनल 'ब्लश' में वीडियो के जरिए आरिफा की स्टोरी को बताया है। जिसे अब तक 65 हजार से ज्यादा बार देखा गया है। इस वीडियों में आरिफा बताती है कि वह बोहरा मुस्लिम समाज से है और उनकी बहन हिजाब पहनती है। आरिफा के मुताबिक एक दिन वह अपनी बहन के घर गई थी। इस दौरान वह मासिक धर्म से पहले होने वाली परेशानी और डिप्रेशन से गुजर रही थी। ऐसे में तब मुझे पोल डांस के बारे में पता चला। शुरुआत में मैं सीरियस नहीं थी, लेकिन इसने मुझे खुद से कनेक्ट करना सिखाया।
आप भी देखें आरिफा का पूरा इंटरव्यू
क्या है पोल डांस को लेकर आरिफा की सोच?
1- मेरे लिए पोल डांस का मतलब है दिल खोलकर उड़ना।
2- समाज में खराब माने जाने वाला पोल डांस लड़कियों की आजादी का प्रतीक है। ये सभी लड़कियों को समाज के नजरिये से आजाद करता है।
3 - आरिफा के मुताबिक उनकी बॉडी ही उनकी बेस्टफ्रेंड है। इतना ही नहीं आरिफा मुंबई में लड़कियों को पोल डांस भी सिखाती है।
4 - वह कहती हैं कि जब मैं पोल डांस सिखाती हूं, तो मैं खुद को एक ऐसी मां के तौर पर देखती हूं, जो अपने बच्चों को जज नहीं करती।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
