ये है मुस्तफा की कहानी! पिता कुली, बेटा 100 करोड़ की कंपनी का मालिक

मुस्तफा जब छठी क्लास में फेल हो गए थे तो उनके पिता चाहते थे उन्हीं की तरह वो भी कुली बने। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि मुस्तफा का मन पढ़ाई में लगता नहीं था और उसके पिता बेहद गरीबी में अपने घर का खर्च चला रहे थे। मुस्तफा के पिता केरल के वयनाड़ गांव में कॉफी के बगीचे में कुली का काम करते थे।
...तो फिर ऐसा क्या हुआ और कैसे हुआ कि मुस्तफा आज 100 करोड़ की कंपनी खड़ा कर चुके हैं। दरअसल समस्या बस इतनी ही थी कि मुस्तफा को गणित के अलावा किसी विषय में रुचि नहीं थी, इसी बीच मुस्तफा के टीचर उनसे पूछा कि क्या तुम बिना पढ़े ही मजदूर बनना चाहते हो या पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी करना चाहते हो। यहीं से मुस्तफा के मन में पढ़ाई करके आगे बढ़ने की इच्छा ने जन्म ले लिया। इसके बाद वा अच्छे नंबरों से पास होते गए और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अच्छे नंबरों से पास कर ली।
पढ़ाई पूरा होते ही मुस्तफा को मोटोरोला कंपनी में नौकरी मिल गई, इसके बाद वो नौकरी बदलते रहे, लेकिन उनका मन नौकरी में नहीं लगा। इसके बाद मुस्तफा ने MBA की पढ़ाई भी पूरी कर ली। इसी बीच मुस्तफा ने एक दिन देखा कुछ महिलाएं इडली और डोसा बनाने के लिए आटे का घोल खरीद रहीं थीं, यहीं से उनके दिमाग में पैकेज्ड फूड बनाने का सोचा। यह घटना 2005 की है, इसके बाद मुस्तफा ने अपने भाईयों के साथ मिलकर आटे का घोल बनाकर बेचना शुरू कर दिया। इस घोल में केमिकल मिला होता था जिससे कि आटा खराब न हो! मुस्तफा ने यह बिजनेस नौकरी से बचाए हुए 25,000 रुपयों से शुरू किया था।
अगर आपके पास आइडिया है और आपके अन्दर शुरुआत करने का दम है तो तुरंत शुरुआत कर दीजिए, अपने विचार को कल के लिए न टालें: पीसी मुस्तफा
इसके बाद मुस्तफा ने 2008 में अपनी कंपनी बी Best Food Pvt. Ltd. के लिए 50 sq फुट की जगह किराये पर लिए, और कंपनी की शुरुआत की। बाद में कॉपी राइट के चलते कंपनी का नाम बदलकर ID Special Foods Pvt. Ltd. रखा
पिछले साल 2015 में कंपनी के टर्नओवर
मुस्तफा ने अपने कम्पनी के बारे में पिछले साल के टर्न ओवर 67 करोड़ बताते है। आज मुस्तफा की कंपनी का टर्न ओवर 100 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इनकी कंपनी में 1000 से ज्यादा कर्मचारी कम करते है। इनका पांच सालों में 1000 का टर्नओवर का टारगेट है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
