किताबें मांगकर तैयारी करता था होमगार्ड का बेटा, आईईएस में हुआ चयनित

मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है... ऐसा ही कुछ कर दिखाया है लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास पर तैनात होमगार्ड दुर्गेश चंद्र मिश्रा के बेटे ने। उनके बेटे शिवम का चयन भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) में हो गया है।
परीक्षा पास करके परिवार का मान बढ़ाने वाले शिवम को यहां तक पहुंचने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। आईईएस की तैयारी के दौरान दोस्तों से किताबें मांगनी पड़ी। पिता की सैलरी कम होने के कारण कभी-कभी बुनियादी जरूरतों के लिए भी मन मसोस कर रह जाता था। परिवार बड़ा होने के कारण उनके पिता आगे की पढ़ाई नहीं करा सकें, इसके बाद भी शिवम ने इतनी ही पढ़ाई में राह चुनी और कहते हैं कि 'जहां चाह है वहां राह है' तो आखिरकार शिवम को मिल गई। शिवम मिश्रा को आईईएस में ऑल इंडिया स्तर पर 114वीं रैंक मिली है।
आईआईटी में चयन न होने पर थे निराश
इंजीनियरिंग सर्विसेज में चयनित होने के बाद शिवम का पूरा परिवार आज भले ही खुशी मना रहा है लेकिन कभी पूरे परिवार को निराशा भी हुई थी, जब शिवम का चयन आईआईटी में नहीं हुआ था। आईआईटी में चयनित न होने के बाद शिवम भी बहुत निराश हुआ था। मजबूरन शिवम को लखनऊ के ही एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेना पड़ा था। यहां पर इंजीनियरिंग करने के दौरान हमेशा एक सवाल उठता था कि आखिरकार नौकरी कहा मिलेगी। पिता आगे की पढ़ाई नहीं करा सकते थे क्योंकि बहनों को भी पढ़ाना था।
पिता ने दिया हौसला तो शिवम को मिली राह
लखनऊ जिले में इटौंजा ब्लाक के अलादातपुर गांव के रहने वाले शिवम मिश्रा को पिता ने ही हौसला दिया। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह आगे की पढ़ाई नहीं करा सकते थे। ऐसे में शिवम को उन्होंने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज के बारे में बताया। उनकी सलाह से ही मैंने पहली बार में आईईएस परीक्षा पास कर ली है।
आईएएस अफसर बनने का है ख्वाब
आईईएस अफसर बनने के बाद अब शिवम का ख्वाब आगे चलकर आईएएस अफसर बनने का है। शिवम का कहना है कि अब नौकरी मिल गई है और अब आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब अपनों के साथ ही दूसरों को भी आगे बढ़ाना है। शिवम ने कहा कि अब अपने भाई-बहनों की मदद के साथ ही ऐसे गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे, जो आगे चलकर कुछ बनने चाहता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
