केरल की अश्ना करेंगी नासा में 'रिसर्च'

मेहनत करने वाले को उसका फल जरूर मिलता है। यह साबित किया है केरल की युवा वैज्ञानिक अश्ना सुधाकरन ने। उनको नासा के मैरीलैंड स्थित गॉडर्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर में इंटर्नशिप के लिए चुना गया है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, दुनिया भर में खगोल शास्त्र के सबसे बेहतर शोध संस्थान में चयनित होकर अश्ना अपने देश का नाम रोशन किया है।
लंबी है उपलब्धियों की फेहरिस्त
मैरीलैंड के ग्रीनबेल्ट में स्थित गॉडर्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर को पृथ्वी, सूर्य, सौर्य मंडल और ब्रह्मांड के लिए स्पेस क्राफ्ट, उपकरण व नई तकनीकों पर शोध करने वाले वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों का गढ़ माना जाता है। केरल के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर और नैनीताल में आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंस में इंटर्नशिप करने के बाद अश्ना ने मैरीलैंड में इंटर्नशिप के लिए आवेदन किया। कठिन साक्षात्कार और शोध प्रस्तुतियों के बाद, उन्हें गॉडर्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर में आमंत्रित किया गया है।
पिता देते हैं बेटी की मेहनत को श्रेय
केरल में चंगनासेरी के एनएसएस कॉलेज से पीएचडी कर रहीं अश्ना कल्पना चावला की जबरदस्त फैन हैं। बेटी की उपलब्धि से अश्ना के पिता ईएम सुधाकरन बहुत प्रसन्न हैं। उनके मुताबिक, बचपन से ही अश्ना को पता था कि उसे क्या करना है। अश्ना बचपन से ही काफी मेहनती है। वह मानते हैं कि नासा में इंटर्नशिप हासिल करना सिर्फ अश्ना की उपलब्धि है, उनका और उनकी पत्नी की इसमें कोई भूमिका नहीं है। उनका कहना है कि हमने सिर्फ अश्ना को पढ़ाया है और कभी भी उसके सपनों के बीच नहीं आए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
