सबसे कम उम्र में IIT में दाखिला लेने का रिकॉर्ड अभय के नाम

पढ़ाई की ललक अगर बचपन में ही लग गई तो बच्चा कम उम्र में ही सफलता की कहानियां लिखने लगता है। ऐसी ही एक कहानी हम आपको आज बताने जा रहे हैं, जब फरीदाबाद के रहने वाले मात्र 15 साल के अभय अग्रवाल अपनी प्रतिभा की बदौलत इतिहास रचने जा रहे हैं।
सबसे कम उम्र में आईआईटी में दाखिला
फिरोजाबाद के अभय अग्रवाल आईआईटी में दाखिला लेने वाला सबसे कम उम्र का छात्र हो सकते हैं। 15 साल की उम्र में आमतौर पर जब छात्र 10वीं की तैयारी करते हैं, उस उम्र में अभय आईआईटी-कानपुर में दाखिले के लिए अपना दस्तावेज सत्यापित कराने पहुंचे। अभय ने इस साल जेईई-अडवांस्ड क्लियर किया है। जेईई-अडवांस्ड में 2467 ऑल इंडिया रैंक हासिल करने के बाद अभय को आईआईटी-बीएचयू में सीट आवंटित की गई है।
नवंबर 2001 में हुआ अभय का जन्म
आईआईटी-जी कानपुर जोन के वाइस चेयरमैन प्रफेसर शलभ ने बताया कि जब अभय दस्तावेज सत्यापन कराने पहुंचा तो वह उसे देखकर काफी खुश हुए। अन्य स्टाफ मेंबर्स ने भी उसकी उम्र के बारे में जानकर आश्चर्य प्रकट किया। जेईई के एक स्टाफ ने बताया, 'आईआईटी में दाखिला लेने वाला वह सबसे कम उम्र का छात्र हो सकता है। उसकी मार्कशीट के मुताबिक वह साढे 15 साल का है। उसका जन्म 9 नवंबर, 2001 को हुआ था।'
मकैनिकल इंजिनियरिंग में दाखिला मिला
अभय को मकैनिकल इंजिनियरिंग में दाखिला मिला है लेकिन अपनी सीट की उसने पुष्टि नहीं की है। वह आईआईटी रुड़की में दाखिला लेना चाहता है इसलिए संस्थान की दी गई चॉइस में 'फ्लोट' विकल्प को चुना है। अभय ने कहा, 'चूंकि मैंने शुरुआती क्लास जंप की थी, इसलिए मैं अन्य छात्रों के मुकाबले 12वीं पहले कंप्लीट कर सका। यह मेरा भाग्य है कि मैंने जेईई अडवांस्ड भी क्लियर कर लिया। मैं आईआईटी रुड़की से पढ़ना चाहता हूं और उम्मीद है कि वहां मुझे सीट जरूर मिलेगी।'
तैयारी के समय सोशल मीडिया से दूर थे अभय
उसके पिता मुकेश अग्रवाल फिरोजाबाद नगर निगम में एक पंप अटेंडेंट के पद पर तैनात हैं। उन्होंने कहा, 'अभय ने बहुत ही कम उम्र में हमारा नाम रोशन किया। जब फिरोजाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर को उसकी मेडिकल सर्टिफिकेट बनानी पड़ी तो वह काफी हैरान थे। आईआईटी कानपुर के स्टाफ भी उसकी उम्र को जानकर हैरान थे। अभय ने बताया कि जब वह प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था तो सोशल मीडिया से दूर था। उसने बताया, 'हालांकि मैंने तीन साल पहले फेसबुक अकाउंट बनाया था लेकिन मैंने ग्यारहवीं क्लास में जाने के बाद इसका इस्तेमाल बंद कर दिया। इससे पहले मैं स्मार्टफोन कभी इस्तेमाल नहीं करता था।'
12वीं में मिले 87.2 फीसदी नंबर
अभय ने 12वीं सीबीएसई से की है जिसमें उसको 87.2 फीसदी मार्क्स मिले और दसवीं यूपी बोर्ड से 85.63 फीसदी अंकों के साथ। शुरू से ही उसकी दिलचस्पी रोबॉटिक्स में है। उसने बताया, 'मैं रोबॉटिक्स संबंधित प्रॉडक्ट्स में डील करने वाली स्टार्टअप लॉन्च करना चाहता हूं। इसीलिए मैं मकैनिकल इंजिनियरिंग ले रहा हूं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
