अमेजॉन के डिलीवरी ब्वॉय ने लॉन्च किया अपना स्टार्टअप, अब लाखों में है कमाई

एक पुरानी कहावत है, 'आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है', और ये बात बार -बार साबित भी होती रहती है। जयपुर में अमेजॉन के लिए डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले रघुवीर सिंह चौधरी की सफलता की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।
रघुवीर का जन्म एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में हुआ। कम उम्र में ही उन्होंने पढ़ाई छोड़कर काम करना शुरू कर दिया और खर्च चलाने के लिए अमेजॉन में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करने लगे जिसके लिए उन्हें 9000 रुपये महीने मिलते थे। रघुवीर के पास बाइक नहीं थी तो उन्होंने साइकिल से ही डिलीवरी करना शुरू किया। रास्ते में कई जगह वह चाय पीने के लिए रुकते थे लेकिन बहुत ही कम ऐसा होता था जब उन्हें अच्छी चाय मिले।
रघुवीर को उस समय ये अहसास हुआ कि देश में लाखों लोग चाय के दीवने हैं। अगर कहा जाए कि चाय ही इंडिया का नेशनल बेवरेज है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी लेकिन फिर भी यहां अच्छी चाय मिलना बहुत मुश्किल काम है।
और इसी परफेक्ट चाय को पाने की ख्वाहिश ने रघुवीर को आइडिया दिया एक नए बिजनेस का। उन्होंने अपने तीन दोस्तों से ये आइडिया डिस्कस किया। रघुवीर के पास अपनी बचत के कुछ पैसे थे जिसने उन्होंने एक जगह किराए पर ली, एक बंदे को नौकरी पर रखा और कुछ फोन लगवाए, इस तरह उन्होंने बाज़ार में एंट्री कर ली।
शुरुआत में उन्होंने आस-पास के दुकान वालों से ऑर्डर लेना शुरू किया और जल्द ही उन्हें लगभग 100 विक्रेता उनके ग्राहक बन गए और खुद से ही ऑर्डर करने लगे। ऑर्डर करने के बाद सिर्फ 15 मिनट में और 5 रुपये के खर्च में मिनरल वॉटर से बनी एक अच्छी चाय कौन नहीं पीना चाहेगा। रघुवीर का पूरा बिजनेस फोन कॉल्स और व्हॉट्सऐप के जरिए चलता है। धीरे -धीरे उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने अपने लिए एक बाइक खरीद ली ताकि और जल्दी वह चाय का ऑर्डर कस्टमर तक पहुंचा सकें।
अब रघुवीर के पास जयपुर में अपने चार डिलीवरी सिस्टम हैं। एक दिन में उन्हें लगभग 500 से 700 कप चाय के ऑर्डर मिल जाते हैं और वह एक महीने में लगभग एक लाख रुपये कमा लेते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
