अमेरिका में पढ़ेगी चाय बेचने वाले की बेटी, मिली 3.8 करोड़ की स्कॉलरशिप

जी हां उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली सुदीक्षा भाटी को अमेरिका के प्रतिष्ठित बॉबसन कॉलेज में पढ़ाई के लिए 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप मिली है। 12वीं में सीबीएसई से 98 फीसदी मार्क्स लाकर अपने जिले में टॉप करने वाली सुदीक्षा के पिता परिवार चलाने के लिए चाय बेचने का काम करते हैं। यही नहीं वह गांव से ताल्लुक रखती है। ऐसी स्थिति में सुदीक्षा के लिए ये सफर किसी सपने से कम नहीं है, लेकिन अपनी काबिलियत से सुदीक्षा ने अमेरिका में पढ़ाई करने का सपना पूरा कर लिया है।
अब चार अमेरिका में पढ़ेगी सुदीक्षा
12वीं परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप करने वाली सुदीक्षा अब अमेरिका में पढ़ेगी। अमेरिका के बॉबसन कॉलेज में सुदीक्षा को 4 साल के कोर्स के लिए 3.8 करोड़ की स्कॉलरशिप दी गई है। अपनी इस उपलब्धि के बारे में सुदीक्षा कहती हैं, 'पहले मेरे लिए पढ़ाई कर सकने का सपना पूरा करना आसान नहीं था।' सुदीक्षा बताती हैं, 'शुरुआत से मेरा इंटरेस्ट पढ़ाई में रहा। यह देखते हुए मेरे पापा और मम्मी ने भी मुझे पूरा सपोर्ट किया। पापा फैमिली को चलाने के लिए ढाबा चलाते हैं, लेकिन उन्होंने कभी स्कूल फीस देने में हिचकिचाहट नहीं दिखाई।' अब सुदीक्षा कहती है, 'मेरी मां स्कॉलरशिप के बारे में जानकर बहुत खुश थीं क्योंकि उन्हें लगा कि भगवान ने उनकी प्रार्थना सुन ली है।' अब अमेरिका में जाकर पढ़ाई करने वो कामयाब इंसान बनना चाहती है। उनका कहना है कि अमेरिका के कॉलेज में पढ़ाई करने से उसे अपनी योग्यता का सही इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
2011 में विद्याज्ञान में प्रवेश के बाद सफर हुआ आसान
चाय चलाकर अपने परिवार का गुजारा करने वाले सुदीक्षा के पिता कभी भी उसे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने की सोच भी नहीं सकते थे। शुरूआत में उनकी पढ़ाई गांव के प्राइमरी स्कूल में हुई। सुदीक्षा के रिश्तेदार और परिवार वाले लोग नहीं चाहते थे कि वे पढ़े लेकिन इसके बाद भी उसने आगे की पढ़ाई जारी रखी। लेकिन सुदीक्षा का ये काम आसान हो गया विद्याज्ञान में प्रवेश होने के बाद से। वह पांचवीं के बाद शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे विद्याज्ञान लीडरशिप एकेडमी स्कूल में मिल गया। जिसके सुदीक्षा ने पढ़ाई में जी-जान लगा दी। इसका नतीजा रहा कि सुदीक्षा सीबीएसई की 12वीं में 98 फीसदी अंक लाकर जिले में टॉप किया।
2009 से चल रहा है शिव नडार फाउंडेशन
विद्याज्ञान लीडरशिप अकैडमी की स्थापना 2009 में शिव नडार फाउंडेशन की तरफ से की गई थी। फांउडेशन की ओर से इस समय बुलंदशहर और सीतापुर में केंद्र चलाए जा रहे हैं। जहां पर इस समय 1900 से ज्यादा गरीब परिवार के बच्चे इस प्रोग्राम के तहत अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर पा रहे हैं। सुदीक्षा का भी दूसरे बच्चों को सिर्फ यही कहना चाहती हैं कि कभी भी अपने सपने को पूरा करने के लिए मेहनत करनी बंद नहीं करनी चाहिए। बता दें कि फाउंडेशन के इस स्कूल में बड़ी संख्या में वंचित समुदाय से आने वाले बच्चे पढ़ते हैं और मुझे भी वहां यह मौका मिला। शुरुआत में मेरे परिवार और रिश्तेदारों को आपत्ति थी, लेकिन मेरे पैरंट्स ने मुझे पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
