मुझे गर्व है, मेरे बेटे ने 5 नक्सलियों को मौत के घाट उतारा...

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को नक्सलियों ने खूनी खेल खेला जिसमें सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद हो गए। 300-400 की संख्या में नक्सलियों ने सीआरपीएफ की टुकडी पर घात लगाकर हमला किया जिसकी वजह से इतने जवान शहीद हो गए। हालांकि, जवानों ने भी मौके पर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
ऐसे ही एक जवान हैं शेर मोहम्मद, जिन्होंने घायल होने के बावजूद कई नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं शेर मोहम्मद की मां ने भी बहादुरी दिखाई है। उन्होंने अपने घायल बेटे के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए कहा है कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।
उसने घायल होते हुए भी देश के गद्दारों को मुंहतोड़ जवाब दिया। हिंसा फैलाने वाले सभी लोगों का ऐसा ही अंजाम होना चाहिए। शेर मोहम्मद के गांववालों समेत पूरा देश उनके और बाकी जवानों के ठीक होने की दुआएं कर रहा है।
शेर मोहम्मद ने नक्सलियों के चेस्ट में मारी गोली
अस्पताल में शेर मोहम्मद ने बताया, 'मैंने खुद दो-तीन नक्सलियों को चेस्ट में गोली मारी। हमारे जो जवान घायल हुए, उनको कंधे पर उठाकर मोबाइल बंकर में डाला। फिर उनको सीधा बेस हॉस्पिटल लेकर आया। वहां से हमें सीधा हेलिकॉप्टर से यहां लेकर आया गया। मुझे भी कमर और घुटने में चोट लगी है।'
शेर मोहम्मद ने बताया कि मशीनगन उनके कमर में लग गई, जिसकी वजह से उन्हें काफी दर्द हो रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें हमले की कोई सूचना नहीं थी। उन्हें सिर्फ यह बताया गया था कि उन्हें सड़क निर्माण का काम कराना है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
