माउंट डेनाली पर फतह के लिए IPS अपर्णा को सीएम ने दी शुभकामनाएं

ऊंचाइयों को अपने हौसलों से हराने वाली यूपी पुलिस की महिला आईपीएस अपर्णा कुमार एक बार फिर नए मिशन पर जाने को तैयार हैं। एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाली अपर्णा अबकी बार माउंड डेनाली पर तिरंगे का डंका बजाने के लिए जाने वाली हैं।
मिशन पर रवाना होने से पहले अपर्णा सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंची, जहां सीएम ने उन्हें शुभकामनाओं के साथ प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, डीजीपी सुलखान सिंह समेत तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे।
पर्वतारोहियों की दुनिया में 7 समिट्स मतलब सातों महाद्वीपों के सबसे बड़े पर्वत शिखर पर चढ़ने से है। अलास्का का माउंट डेनाली की चढ़ाई सबसे दुर्गम और खतरनाक मानी जाती है।
तो ऐसे हुई पहाड़ों से दोस्ती
अपर्णा ने बताया बतौर आईपीएस जब वे मुरादाबाद में 9वीं पीएसी बटालियन में तैनात थी उस समय उनका पहाड़ों से आमना सामना हुआ। वहां से नैनीताल और अन्य पहाड़ी इलाकों में आना जाना हुआ तो पहाड़ों को समझना शुरू किया।
इस दौरान एवरेस्ट और अन्य पहाड़ियों से जुड़ी रुहानी कहानियां सुन सुन कर वे पहाड़ों से आकर्षित होने लगी। फिर मनाली से पर्वतारोहण का बेसिक कोर्स किया और बाद में ए ग्रेड आने के बाद एडवांस कोर्स किया। फिर तो जैसे पहाड़ों से दोस्ती हो गई।

जानिए कौन हैं अपर्णा कुमार
अपर्णा कुमार यूपी पुलिस की 2002 बैच की आईपीएस हैं। वह मूल रूप से केरला की रहने वाली हैं लेकिन अब लखनऊ की निवासी हैं। उनके पति संजय कुमार भी आईएएस हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
