कभी अटल बिहारी वाजपेयी ने छुए थे पैर, अब मिला पद्मश्री सम्मान

मदुरै की सामाजिक कार्यकर्ता चिन्ना पिल्लई को 2019 के पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। चिन्ना पिल्लई ने 5, 10, 20 रुपए के साथ 'कलंजियम'( छोटा ऋण) की शुरुआत की। वह सुबह में मजदूरी करती थीं और रात में 'कलंजियम' के लिए काम करती थीं। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में शराब और सूदखोरी के खिलाफ काम किया।
अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि वो पहली बार दुनिया के सामने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की वजह से आईं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इस अवॉर्ड के लिए धन फाउंडेशन और उनका शुक्रिया अदा करूंगी जो हर समय मेरे साथ खड़े रहे।

साल 2001 में तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में मदुरै चिन्ना पिल्लई को स्त्री शक्ति पुरस्कार 1999 देते वक्त उनके पैर को छू लिए थे। उस वक्त अटल जी ने कहा था कि चिन्ना पिल्लई में वो शक्ति देखते हैं। चिन्ना पिल्लई ने तमिलनाडु के ग्रामीण क्षेत्रों में एक सफल बैंकिंग सिस्टम की शुरुआत की थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
