अपने 'परमेश्वर' के लिए 'देवता' को मुफ्त खिलाती हैं खाना

किसी भी स्त्री के लिए उसका पति परमेश्वर होता है, और एक बिजनेस करने वाले के लिए उसका ग्राहक भगवान होता है। इन्हीं पति परमेश्वर और ग्राहक देवता की है ये कहानी...
साल 2005 में एस. सुंदरी के पति का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वह तब से लेकर अब तक अपने पति की बरसी पर लोगों को मुफ्त में खाना खिला रही हैं। सुंदरी का कहना है कि यह उनका अपने पति को श्रद्धांजलि देने का तरीका है।
सोमवार 1 नवंबर को करीब 800 लोगों ने एस. सुंदरी की दुकान पर जायकेदार मछली, प्रॉन और मटन की डिशेज का फ्री में लुत्फ उठाया। कस्टमर्स को फ्री में खाना खिलाने वाली थीं एस.सुंदरी जिनका स्टॉल चेन्नई में मरीना स्विमिंग पुल के पास है। लोग इसे सुंदरी अक्का (तमिल भाषा में बड़ी बहन) की दुकान के नाम से जानते हैं।
यह उनके लिए सिर्फ बिजनेस नहीं बल्कि अपने पति के प्रति प्यार जताने का तरीका भी है। उनका मानना है कि लोगों को जायकेदार खाना खिलाना पुण्य का काम है। सुंदरी दुकान का सारा काम अकेले ही संभालती हैं। वह सुबह 4 बजे उठकर ताजी मछलियां खरीदने जाती हैं और खाना भी खुद ही तैयार करती हैं।
वैसे तो मरीना पर मछली और दूसरी नॉनवेज डिश बेचने वाले कई लोग हैं लेकिन सुंदरी की बनाई प्रॉन करी, मटन मसाला और फ्राइड फिश कुछ खास होती है। उन्होंने बताया,'मैं फिश और मटन एक खास तरह के मसाले से बनाती हूं जो मैं हर महीने के आखिरी में तैयार करती हूं। मैं ऑर्डर मिलने के बाद ही फिश फ्राई करती हूं।
आप सिर्फ 30 रुपये में अच्छी मात्रा में चावल और फिश करी खा सकते हैं।' सुंदरी का बनाया मटन भी बहुत पसंद किया जाता है। हालांकि वह अपने मेन्यू में चिकन नहीं रखती हैं। उन्होंने कहा,'मुझे चिकन नहीं पसंद है। यह हेल्थ के लिए भी अच्छा नहीं होता।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
