कैंसर को मात देने वाले अनंत शुक्ला अब मरीजों का बढ़ा रहे हैं हौसला

अनंत शुक्ल उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पैदा हुए और वहीं से अपनी शुरूआती शिक्षा हासिल की। उसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वह नोएडा आ गये। बचपन से ही अनंत को कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया से बेहद लगाव था। लेकिन अचानक वक्त बदला और अनंत के जीवन का सबसे बड़ा इम्तिहान कहें या सबसे बड़ा संकट खड़ा हो गया।
अनंत ने अपनी बिमारी को दिलचस्प बना दिया
कॉलेज के बाद अनंत चार्लीज थेरॉन की मूवी स्वीट नवंबर देखकर घर वापस आ रहे थे। अचानक रास्ते में उनके पेट में असहनीय दर्द शुरू हो गया। जिसकी जांच कराने के बाद पता चला कि उन्हें हॉडकिन्स लिम्फोमा नाम की बीमारी हो गई है। दिलचस्प बात ये है, कि उस मूवी में चार्लीज का कैरेक्टर 'सारा' भी इसी बीमारी से जूझ रही होती है। उनके पास लोगों को बताने के लिए काफी दिलचस्प कहानी हो गई। लेकिन ये बीमारी बेहद ही खतरनाक थी।
एक ही मंत्र, हमेशा रहें पॉजिटिव
लिम्फोमा कैंसर में शरीर में सेल्स पर बिना नियंत्रण धीरे कम होने लगता है। इसके अलावा लिम्फोमा कैंसर प्रतिरक्षा प्रणाली लिम्फोसाइटों नामक कोशिकाओं में शुरू होता है। लिम्फोमा अक्सर लिम्फ नोड्स से शुरू होता है, लेकिन यह पेट, आंत, स्किन या किसी और अंग में भी पाया जा सकता है। क्योंकि लिम्फोसाइट्स शरीर के हर भाग में पाये जाते हैं। अनंत उस वक्त नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी से इंजिनियरिंग कर रहे थे। लेकिन कैंसर से जूझते वक्त वे हमेशा पॉजिटिव रहे।
गुड़गांव के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने कई कैंसर के मरीजों से बात की तो उन्हें पता चला कि अधिकतर लोग कैंसर से लड़ने की ताकत ही खो बैठते हैं। इसलिए अनंत ने कैंसर से लड़ रहे लोगों का हौसला बढ़ाने और उन्हें कैंसर से जागरूक करने के लिए 2010 में ही अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर 'जन्नत' नाम की संस्था बनाई। अनंत ने इस संस्था को उस वक्त सोशल मीडिया के टूल का बेहतरीन इस्तेमाल किया। हालांकि उस वक्त सोशल मीया का क्रेज काफी नया था। लेकिन अनंत को इसमें महारथ हासिल थी।
सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी मुहिम भी चलाई
अनंत ने इस संस्था के माध्यम से कैंसर पीड़ितों के अलावा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी मुहिम भी चलाई।
दिल्ली का निर्भया रेप कांड के बाद फेसबुक और बाकी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने अपने गुस्से को जाहिर करने के लिए अपनी प्रोफाइल पिक्चर की जगह एक काली तस्वीर लगाई थी। ये 'जन्नत' का ही आइडिया था, जो काफी वायरल हो गया था। कैंसर से लड़ते वक्त अनंत ने निश्चय कर लिया था कि वे इस वजह से अपना जिंदगी जीने का तरीका नहीं बदलेंगे। उन्हें किसी भी तरह की सहानुभूति की जरूरत नहीं थी।
इसी एटिट्यूड की वजह से अनंत ने बड़ी-बड़ी न्यूज और आर्टिकल वेबसाइट खड़ी कर दी। जिनका मकसद मकसद लोगों को एक अलग और नए नजरिए से मजेदार कहानी देना है। इसके अलावा अनंत शुक्ला ने THEPOST24 नाम से मुंबई में एक न्यूज़ पोर्टल शुरू किया। जिसके रोजना 1.5 मिलियन से भी ज्यादा डेली एक्टिव यूजर्स हैं। अनंत नई चुनौतियों को अच्छे से हैंडल करते हैं। साथ ही आने वाले दिनों में वे ऐसे ही कई और काम करना चाहते हैं। फिलहाल उनका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच कैंसर के प्रति जागरूकता ही है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
