Bihar Board 12th Result 2021: 50 KM का सफर तय करके स्कूल जाती थी कॉमर्स स्टेट टॉपर सुगंधा

बिहार विद्यालय समिति बोर्ड की तरफ से इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की तरफ से घोषित किए गए 12वीं (इंटरमीडिएट) के परिणाम में इस बार कॉमर्स में औरंगाबाद जिले की बेटी ने नाम ऊंचा किया है। औरंगाबाद जिले की बेटी ने इस परीक्षा में कॉमर्स डिवीजन में प्रदेश में टॉप करके अपना और अपने गांव का नाम ऊंचा किया है। इस परीक्षा में औरंगाबाद जिले की जिस बेटी ने ऑप किया है, उसका भविष्य में कॉमर्स क्षेत्र में ही नाम ऊंचा करना है। कॉमर्स से टॉप करने वाली बेटी सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों के साथ में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर 470 अंकों के साथ में किशनगंज जिले के मो. चंद और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 468 अंक पाकर बक्सर जिले की प्रीति सिंह और किशनगंज जिले के ही मो. अहतेशाम रहे हैं।
Bihar Board intermediate result 12th 2021: इंटरमीडिएट का परिणाम जारी, 78.04 फीसदी रहा रिजल्ट
सुगंधा ने ऐसे ही पढ़ाई और अब बनी कॉमर्स में टॉपर
सुगंधा गुप्ता औरंगाबाद जिले की रहने वाली है। उनका जिला बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गिना जाता है। ऐसे में जिस तरीके से सुगंधा ने काम किया है वह वास्वत में बहुत ही प्रेरणादायक है। औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड मुख्यालय से सटे बेल रोड निवासी सुनील कुमार गुप्ता अपनी बेटी की इस कामयाबी से बहुत ही खुश है। उन्होंने कहा कि बेटी ने इंटर कॉमर्स में बिहार स्तर पर पहला स्थान पाकर हम लोगों का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि सुगंधा इस समय सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज की छात्रा है। सुगंधा ने अपनी इस कामयाबी से लिए प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई की है, तब जाकर उसने बेहतर मुकाम हासिल किया है। सुगंधा ने कहा कि सफलता का कोई भी शॉर्ट कट तरीका नहीं होता है। मेहनत के जरिए ही मुकाम को हासिल किया जा सकता है और अपने लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है।

प्रतिदिन 50 किलोमीटर का करती थी सफर
अगर किसी के मन में कुछ करने की लगन हो तो मंजिल तक आसानी से ही पहुंचा जा सकता है। फिर चाहे राह कितनी भी कठिन क्यों न हो लेकिन वह उस पर ही ध्यान केंद्रित किए हुए कठिन परिश्रम के बाद में सफलता तक पहुंच सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सुगंधा कुमारी ने। प्रतिदिन सुगंधा पढ़ाई के लिए 50 किलोमीटर का सफर तय करी थी। शहर का नाम रोशन करने की थी इच्छा सुगंधा ने अपने रिजल्ट आने के बाद सुगंधा ने बताया कि उन्हें पढ़ाई के लिए 50 किमी का सफर तय करना होता था। सुगंधा पढ़ाई के लिए प्रतिदिन बस से इतना सफर तय करती थी।
Bihar Board 12th Result 2021: शिक्षक बेटी मधु भारती ने कला वर्ग में किया टॉप, ऐसे की तैयारी
वाणिज्य विषय के टॉपर
रैंक नाम मार्क्स स्कूल
1. सुगंधा कुमारी 471 एसएन सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद
2. मो. चंद 470 इंटर हाईस्कूल, किशनगंज
3. प्रीति सिंह 468 एमपी हाई स्कूल, बक्सर
3. मो. अहतेशाम 468 इंटर हाईस्कूल, किशनगंज
4. शाहिमा बानो, 467 एसएन सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद
4. मैत्रिका वर्मा, 467 सेंट टेरिसा गर्ल्स हायर सेकेंडरी, बेतिया, वेस्ट चंपारण
4. रक्षा राज, 467 सेंट टेरिसा गर्ल्स हायर सेकेंडरी, बेतिया, वेस्ट चंपारण
5. शिवानी कुमार, 465, गुलाब मेमोरियल कॉलेज, बेतिया, वेस्ट चंपारण
5. पीयूष साहा, 465, इंटर हाई स्कूल, किशनगंज
Bihar Board 12th Result 2021: ठेला लगाने वाली की बेटी का कमाल, साइंस में किया टॉप
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
