Bihar Board 12th Result 2021: ऑटो चालक की बेटी कल्पना साइंस वर्ग में बनी टॉपर, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नही होती, अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कामयाबी जरूर मिलती है। अगर दिल में जज्बा हो तो कठिन से कठिन काम को भी पाया जा सकता है। इसे सच कर दिखाया रक्सौल में ऑटो चलाने वाली की बेटी कल्पना कुमारी ने। कल्पना कुमारी ने इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय की परीक्षा में मुकाम हासिल किया है। उन्होंने पूरे सूबे में टॉप फोर में जगह बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
Bihar Board 12th Result 2021: ठेला लगाने वाली की बेटी का कमाल, साइंस में किया टॉप
बिहार के रक्सौल की रहने वाली आरआर साह कॉलेज की छात्रा कल्पना ने प्रदेश की टॉप लिस्ट में अपना नाम कमाया है। कल्पना ने बताया कि मेरी साइंस पढ़ने की चाहत को देखते हुए उनके पिता ने मोहिहारी जिले में पढ़ने के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से पास आना पड़ा था, इसके बाद घर पर ही रहकर पढ़ाई करनी पड़ी थी। इस दौरान हालांकि पढ़ाई में बाधा भी पहुंची थी, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत होने से सिलेबस को पूरा करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि इसके बाद मैंने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।
Bihar Board intermediate result 12th 2021: इंटरमीडिएट का परिणाम जारी, 78.04 फीसदी रहा रिजल्ट
कल्पना ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से काफी दिनों तक पढ़ाई बाधित भी रही। कुछ समय के बाद जब सामान्य स्थिति होने पर ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई तो कुछ अच्छा मौका। उन्होंने बताया कि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रही। उन्होंने बताया कि मेरी मेहनत का फल आज मुझे मिल गया। कल्पना भविष्य में तैयारी करने के लिए दिल्ली में जाना चाहती है और वहीं पर रहकर सिविल सेवा की तैयारी करना चाहती है। वे वहीं पर रहते हुए तरफ जहां दिल्ली से स्नातक पूरा करेंगी, तो वहीं दूसरी तरफ से सिविलब सर्विसेज की तैयारी कर सकूं। यही पर तैयारी करते हुए आईएएस या आएपीएस बन सकूं। बेटी की इस सफलता पर उनके पिता अनिल पड़ित और मां कुंती देवी ने कहा कि आज हमारी बेटी ने हमारा नाम ऊंचा कर दिया है। आज हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी ने हमारी मजबूरियों को समझते हुए और अभाव के बीच में भी बेहतर प्रदर्शन किया और आज बेहतर मुकाम हासिल किया है।
Bihar Board 12th Result 2021: शिक्षक बेटी मधु भारती ने कला वर्ग में किया टॉप, ऐसे की तैयारी
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
