Bihar Board 12th Result 2021: शिक्षक बेटी मधु भारती ने कला वर्ग में किया टॉप, ऐसे की तैयारी

बिहार विद्यालय समिति बोर्ड की तरफ से इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की तरफ से घोषित किए गए 12वीं (इंटरमीडिएट) के परीक्षा परिणाम में इस बार कला वर्ग में मधु भारती ने टॉप किया है। हार में खगड़िया जिले की रहने वाली मधु भारती ने इंटर आर्ट्स परीक्षा में टॉप करके अपने जिले का नाम रोशन किया है। खगड़िया जिले के मानसी में राजाजान के शिक्षक विश्वम्भर प्रसाद की बेटी मधु ने इस बार टॉप किया है। मधु सदर प्रखंड में आने वाले आवासबोर्ड गांव में स्थित आरलाल कॉलेज से पढ़ाई की है और इस बार इंटर की परीक्षा में उसने 463 मार्क्स पाकर टॉप किया है।
Bihar Board 12th Result 2021: ठेला लगाने वाली की बेटी का कमाल, साइंस में किया टॉप
मधु भारती ने अपनी पढ़ाई के बारे में बताया कि उन्होंने एक रणनीति के तहत पढ़ाई की, जिसका नतीजा आप लोगों के सामने हैं। संगीत, गार्डनिंग व पैंटिंग की शौकीन मधु भारती ने बेहतर अंक लाने के लिए रोजाना चार से पांच घंटे पढ़ाई की। मधु का भविष्य में सपना है वह आईएएस अफसर बनकर समाज की सेवा करें। मधु की मां निधि भारती गृहिणी है। साइंस टॉपर सोनाली की तरह ही मधु भी अपनी तीन बहनों में दूसरे स्थान पर है। इससे पहले मधु की बड़ी बहन कीर्ति भारती भी साल 2016 में अन्तर आर्ट्स में बिहार टॉप कर चुकी हैं।
Bihar Board intermediate result 12th 2021: इंटरमीडिएट का परिणाम जारी, 78.04 फीसदी रहा रिजल्ट

पिता और बहन रहे प्रेरणादायक
मधु के प्रेरणादायक अगर कोई रहे हैं तो वे उनके पिता और बड़ी बहन कीर्ति ही रही है। मधु ने बताया कि बहन व माता-पिता की प्रेरणा से ही उन्हें ये मुकाम मिला है। उसकी छोटी बहन मानसी के बापू जी स्मारक मिडिल स्कूल में कक्षा छह की छात्रा है। मधु ने बताया कि मुझे पिता जी का बहुत बड़ा सहयोग मिला है। बता दें, मधु के पिता इसी स्कूल में भूगोल विषय के शिक्षक भी हैं। बता दें, आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से इस बार टॉप किया। वहीं, कॉमर्स विषय में सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों के साथ में और साइंस विषय में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ में टॉप किया है। बता दें, आज घोषित किए गए परिणाम में कुल पास प्रतिशत 78.04 फीसदी रहा। इसमें आर्ट्स विषय में 77.97 फीसदी, कॉमर्स विषय में 91.48 फीसदी और विज्ञान विषय में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड के नतीजे आज, यहां पर अभ्यर्थी करें चेक
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
