बेटी के जन्म पर फ्री शेविंग-हेयरकटिंग का ऑफर दे रहा है यह शख्स

आप समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी नहीं कि आप बहुत धनवान हों तभी आप कुछ कर पाएंगे। आपकी जितनी सामर्थ्य है उतने में ही आप समाज के लिए कुछ कर सकते हैं। ऐसी ही एक मिसाल पेश कर रहे हैं महाराष्ट्र के बीड जिले में एक नाई अशोक कुमार।
खराब लिंगानुपात सुधारने के लिए अनोखी पहल
कन्या भ्रूण हत्या और खराब लिंगानुपात के लिए बदनाम महाराष्ट्र के बीड जिले के एक नाई ने यहां स्थिति को सुधारने की अनोखी पहल की है। 29 वर्षीय अशोक पवार यहां पर नई जन्मी बच्चियों के पिताओं को छह महीने तक फ्री में शेविंग और हेयरकटिंग की सेवा दे रहे हैं।
खुद एक बच्ची के पिता हैं अशोक
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पेशे से नाई अशोक, एक साल की बच्ची के पिता हैं। वह मराठवाड़ा के बीड जिले के कुंभेरपाल गांव में जेन्ट्स सैलून चलाते हैं। यह इलाका कन्या भ्रूण हत्या और अवैध लिंग परीक्षण टेस्ट के लिए कुख्यात है। अपने सैलून के बाहर अशोक ने इस 'स्कीम' की जानकारी देते हुए एक बोर्ड टांग रखा है, जो 1 जनवरी 2017 से चालू है।
बेटी मेरे लिए लकी
चार बहनों के भाई अशोक ने कहा, 'हमारी संस्कृति ऐसी है कि हम देवी की पूजा तो करते हैं लेकिन बच्ची नहीं चाहते हैं। यह मानसिकता बदलनी होगी और यह बदलेगी जब हम एक समाज के तौर पर कुछ करेंगे। बेटी का जन्म मेरे लिए लकी साबित हुआ और मैंने कुछ ही महीनों में खुद की दुकान खोल ली।'उन्होंने बताया, 'लोग बेटी पैदा नहीं करना चाहते हैं और इसकी एक मुख्य वजह खर्च में बढ़ोत्तरी का डर है। छह महीने तक फ्री में शेविंग और हेयरकटिंग की सेवा देकर मैं खर्च का कुछ भार वहन करना चाहता हूं। जिससे लोग बिना किसी चिंता के बेटियों को जन्म दे सकें।' अशोक के इस अनोखे 'स्कीम' की चर्चा जिले में फैल रही है और लोगों ने दूर दूर से यहां आ रहे हैं। वह अभी तक 15 ग्राहकों को यह 'फ्री' सेवा दे चुके हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
