'टॉयलेट एक प्रेमकथा' के ट्रेलर से प्रेरित होकर दोस्त के लिए बनवाया टॉयलेट

फिल्में समाज का आईना होती हैं, जिसका व्यापक असर समाज पर पड़ता है। ऐसी फिल्मों का प्रभाव और बढ़ जाता है, जो सच्ची कहानियों पर बनी हुई होती है। कुल मिलाकर फिल्मों के जरिए समाज को अच्छा संदेश देना सरल होता है। जिससे लोगों को समझने में आसानी होती है। ऐसे में अगर फिल्मों के जरिए अगर हर फिल्म समाज को एक सकारात्मक सोच दे, तो देश के विकास में ये बहुत बड़ी मदद साबित हो सकती है।
अक्षय की फिल्म के ट्रेलर से हुआ प्रभावित
इसका हालिया उदाहरण अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा है। जिसका अभी सिर्फ ट्रेलर आया है, ट्रेलर का प्रभाव ये हुआ कि एक शख्स ने इससे प्रभावित होकर अपने एक दोस्त को टॉयलेट बनाने में मदद की है।
अक्षय कोल्हापुर फैन नाम के ट्विटर हैंडल से तस्वीर के साथ यह खबर पोस्ट की गई है। दिलचस्प बात यह है कि अक्षय कुमार ने इस ट्वीट को रीट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा है कि इस काम की केवल सराहना या प्रशंसा करना ही पर्याप्त नहीं होगी। शानदार काम! आप जैसे फैंस पर गर्व है। आपके लिए प्यार और प्रार्थना।
खुले में शौच भारत में बड़ी समस्या रही है, जिसके उन्मूलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको खत्म करने का एक अभियान चला रखा है। साल 2011 में जारी जनगणना आंकड़ों के मुताबिक, भारत में केवल 46.9 प्रतिशत लोगों के ही घर में शौचालय है जबकि 49.8 प्रतिशत लोग खुले में ही शौच करते हैं।
इसी समस्या के प्रति जागरूकता फैलाने को आधार बनाकर निर्देशक नारायण सिंह ने फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा बनाई है। ये फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है, क्योंकि फिल्म का मुख्य विषय व्यंग्यपूर्ण प्रेम कहानी के साथ इसी विषय पर आधारित है। फिल्म में भारत में स्वच्छता की महत्ता पर प्रकाश डाला गया है। खासकर खुले में शौच के खिलाफ इसमें आवाज उठाई गई है।
नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं सराहना
टॉयलेट: एक प्रेम कथा में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर और सना खान मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फेसबुक पर इसे टी-सीरीज के आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट किया गया। वहीं अक्षय पिछले काफी दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा के प्रमोशन में बिजी हैं। मालूम हो कि हाल ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की भी थी। इस दौरान अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी अपकमिंग फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा की कहानी के बारे में बताया। इस बात की जानकारी खुद खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सोशल एकाउंट्स पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोटो अपलोड कर दी थी।
यही नहीं देश की बड़ी समस्या को दर्शाने वाली इस फिल्म की तारीफ़ बॉलीवुड में भी हो रही है। एक्टर जॉन अब्राहम ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर अक्षय कुमार को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। जॉन इस समय अपनी फिल्म परमाणु की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को ट्विटर के जरिए अक्षय और उनकी टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं। जॉन ने ट्वीट कर लिखा- मेरी फिल्म ‘परमाणु’ के सह निर्माता क्रिआर्ज एटरटेनमेंट और मेरे दोस्त अक्षय कुमार को उनकी नई फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा के लिए शुभकामनाएं। इस तरह अगर बॉलीवुड देश की समस्याओं को आधार बनाकर फिल्म बनाता रहेगा तो लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ सकारात्मक सन्देश भी मिलेगा। जिससे वह अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
