रहने को घर नहीं मिला तो खोल दी घर खरीदने और बेचने वाली कंपनी

एक कहावत ठोकरे खाकर जो सबक लेते हैं वो निश्चित ही सफल होते हैं। कुछ ऐसी ही एक कहानी हम आप लोगों के साथ शेयर करने जा रहे हैं। एक ऐसा शख्स जो अपनी नाकामयाबी को अपनी सफलता का सूत्र बना लिया। नाम है अद्वितीय शर्मा... इस शख्स ने हम सभी की सहूलियत के लिए housing.com नामक वेबसाइट खोल डाली। यह वेबसाइट अद्वितीय शर्मा की सफलता के साथ बहुत लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। पढ़िए इस सफलता की कहानी।
अपने पिता को बनाया प्रेरणा
अद्वितीय कश्मीर से हैं और उनके दादाजी एक लेखक व रचनाकार हैं। उनके दादा जी को साहित्य अकादमी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। उनके पिता अनिल शर्मा जम्मू के पहले न्यूरोसर्जन हैं। उनकी मां भी एक डॉक्टर (फिजिशियन) हैं।
फुटबॉल से हो गई मोहब्बत
वे जैसे-जैसे स्पेस साइंस से ऊबते गए वैसे-वैसे फुटबॉल से प्यार करने लगे। लगातार कई सालों तक आईआईटी फुटबॉल टीम के कैप्टन बने रहे और मेडल जीते। धीरे-धीरे कोर्स खत्म होने लगा और उनका भी मुंबई में ही प्लेसमेंट हो गया।
कहीं नहीं मिला रहा था रहने के लिए मकान
आईआईटी में रहने के दौरान तो वे हॉस्टल में मजे से रह रहे थे लेकिन अब तो बाहर रहना था। उन्होंने भी जोर-शोर से घर खोजना शुरू किया। उन्हें चारों तरफ दलालों और शोषकों का गठजोड़ दिखा। पैसे खर्च करने के बावजूद अच्छे घरों का टोटा दिखा। उन्होने इसी विपरीत समय में ठाना कि क्यों न कुछ अलग किया जाए। कोई अलग सा बिजनेस मॉडल बनाया जाए।
वेबसाइट बनाने का बनाया मन
अद्वितीय ने अपने दोस्तों से सलाह-मशविरा करने के बाद निर्णय लिया कि वे ऐसा कोई प्लेटफॉर्म शुरू करेंगे जहां ऐसे लोग आकर फ्लैट व कमरा देख सकें। वहां वे ऐसे मकानों और लोकेलिटी की तस्वीरें साझा करते हैं। अब लोग दर-दर भटकने के बजाय क्लिक से अपने बजट में घर पा सकते हैं। आज अद्वितीय की गिनती देश के प्रतिभाशाली व युवा उद्यमियों में होती है। हाउसिंग डॉट कॉम अप हाउसहोल्ड नाम बन चुका है। लोग अब उन पर विश्वास करते हैं। इस विश्वसनीयता का ही परिणाम है कि उन्हें सॉफ्ट बैंक की ओर से 554 करोड़ की फंडिंग मिली। अब वे किसी मकान-फ्लैट के आस-पास के इलाके का विवरण व तस्वीरें भी वेबसाइट पर डाल रहे हैं।अद्वितीय की ये सफलता बहुत लोगों की सफल होने के लिए प्रेरित कर सकता है। इसलिए अगर आप सभी को भी ये कहानी अच्छी लगी हो तो इसे आगे जरूर शेयर करें।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
