...जब एकतरफा प्यार की त्रासदी के बाद मिली सच्चे प्यार की ताकत

प्यार क्या है? अगर इस शब्द का मतलब निकालने बैठेंगे तो कई कहानियां कम पड़ जाएंगी। सीधे शब्दों में अगर हम कहें तो जब दो लोग एक साथ सबसे ज्यादा खुश हैं, शायद यही प्यार है! खैर आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी कहानी की जिसमें 'एकतरफा प्यार' से मिले दर्द को सच्चे प्यार की मरहम मिली है।
एक एसिड अटैक पीड़िता की कहानी
कोई इंसान प्यार के नाम पर कब हैवान बन जाता है इसका उदाहरण आजकल समाज में खूब देखने को मिल रहा है। आजकल अक्सर सुनने को मिल जाता है जब स्वघोषित आशिक अपने नाकाम प्यार के बदले उस लड़की को बर्बाद करने की हद तक उतर जाता है। पिछले दिनों ह्यूमंस ऑफ इंडिया नाम के फेसबुक पेज पर एक नवविवाहिता की तस्वीर सामने आई, जो प्यार की परिभाषा नए सिरे से लिख रही है।
पढ़ें: ऐसिड अटैक सर्वाइवर्स का हो रहा है मुफ्त इलाज
इस तस्वीर में युवती अपने पति के साथ है। इस युवती का चेहरा पूरी तरह एसिड से जला दिया गया था। युवती का कहना है कि उसने जब एक लड़के के एकतरफा प्यार को ना कह दिया तो उस लड़के ने बदला लेने के लिए उनके साथ ये जघन्य अपराध किया।
इस युवक ने माना चेहरे की खूबसूरती ही सब कुछ नहीं
इस हादसे के बाद युवती पूरी तरह टूट चुकी थी, लेकिन इसी बीच एक युवक सामने आया और इस युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। इस युवक का मानना है कि चेहरे की सुंदरता तो अस्थायी है, जो हमेशा कायम रहता है वो है एक सुन्दर मन। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। कमेंट्स में लोग इस जोड़े की जमकर तारीफ कर रहे है और इन्हें अपने आगामी जीवन के लिए ढेरों शुभकामनाएं भी मिल रहे है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
