इस पुलिसवाले ने थाने में शुरू की खेती, ये सब्जियां उगाकर कमा रहा मुनाफा

इस समय देश ही नहीं दुनिया भर में जैविक विधि से खेती करने को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सेहत को होते नुकसान को देखकर कई किसानों ने ऑर्गेनिक फार्मिंग करना शुरू कर दिया है, लेकिन आपने कभी सोचा है कि किसी पुलिस थाने में ऑर्गेनिक फार्मिंग शुरू कर दी जाए।
अगर नहीं सोचा या सुना तो कोई बात नहीं। हम आपको बता देते हैं। केरल के अलपुझा जिले के मवेलीकारा के पुलिस स्टेशन कुरतिकड में ऐसा हो रहा है। लगभग 4-5 महीने पहले इस पुलिस स्टेशन से लगे हुए प्लाट में केले के पौधों को लगाया गया था और इसकी शुरुआत की, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अब्दुल लतीफ ने। हालांकि, लतीफ किसानों के परिवार से ही हैं, लेकिन ये काम उन्होंने हाल ही में शुरू किया।

बेटर इंडिया से बात करत हुए लतीफ बताते हैं, मेरे माता-पिता किसान थे, हम कप्पा (tapioca) और कचिल (chinese yam) की खेती करते थे। मैं पहले फोर्स में था और मेरा रिटायरमेंट होने वाला था। इसलिए मैंने सोचा कि रिटायरमेंट के बाद मैं भी उसी रास्ते पर चलूंगा जो मेरा परिवार ने तय किया है। मैंने अपने खेत में 2 साल पहले खेती की शुरुआत की थी और आज मैं लॉन्ग यार्ड बींस, पवाक्या (करेला), पदावलम (ककड़ी), खीरा, चेना (हाथीचक) उगाना शुरू किया। इसके अलावा मैं पैशन फ्रूट की खेती भी कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें : गोभी उगाने वाले किसान को मिला पद्मश्री, जैविक खेती ने बदली किस्मत
पिछले साल जब कुरतिकड पुलिस स्टेशन को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया तब पुरानी बिल्डिंग में खेती करने का आइडिया आया। यहां काफी जगह खाली थी, ऐसे में सब इंस्पेक्टर ने लतीफ से कहा कि वो क्यों न यहां भी अपनी खेती की स्किल्स का जादू चलाएं।
यह भी पढ़ें : बिना मिट्टी के खेती के जरिए भी कर सकते हैं लाखों की कमाई
लतीफ कहते हैं कि इस बात को 4-5 महीने हो गए, जब मैंने यहां खेती करने की जिम्मेदारी ली। मैंने केले की खेती करना शुरू किया और इसकी उपज बहुत अच्छी हो रही है। मुझे लगता है कि दूसरे सरकारी कर्मचारियों को भी इस तरह का इनीशिएटिव लेना चाहिए।

वल्लीकुन्नम ग्राम पंचायत ने उन्हें 2017-2018 में बेस्ट फार्मर का खिताब दिया। यही नहीं, उन्हें ओनात्तुकरा फामर्स क्लब ने सम्मानित भी किया। लतीफ ने अलपुझा के कयमकुलम आईसीएआर - कृषि विज्ञान केंद्र से खेती के गुण सीखे और अब वे दूसरों को भी ये सिखा रहे हैं। वह कहते हैं कि उनकी देखा देखी अब उनके कई दोस्तों ने भी जैविक खेती करना शुरू कर दिया है और वे काफी अच्छा काम भी कर रहे हैं।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
