6 साल के बच्चे की कहानी जिसे बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी पढ़नी चाहिए

क्या आपको याद है जब आप 4 साल के थे तो आपको खाने में क्या पसंद था या किस चीज के बिना आप नहीं रह पाते थे? नहीं याद है ना! चलिए कोई बात नहीं, हम आपको आज एक 6 साल के बच्चे की कहानी पढ़ाने जा रहे हैं। इस बच्चे को कुकिंग का शौक है।
कोच्चि शहर में रहने वाला 6 वर्षीय निहाल राज के कारनामे को देखकर बड़े-बड़े उद्यमी दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। वे आज यूट्यूब सेलेब्रिटी और उद्यमी हैं। मार्क जकरबर्ग दुनिया के मशहूर पाकशास्त्री एलेन जैसी हस्तियां उनकी फैनलिस्ट में शामिल हैं।
खाने-पकाने के शौक को बिजनेस में बदला
जिस उम्र में बच्चे यह तक तय नहीं कर पाते कि वे क्या खाएंगे और क्या नहीं, क्या पहनेंगे और क्या नहीं। ठीक उसी उम्र में निहाल की कुकिंग का शौक और उनका शो यूट्यूब पर हजारों हिट्स बटोर रहा है। वे एक शो से लाख रुपये तक कमा रहे हैं।
अपनी मां से सीखी है कुकिंग
क्या आपको याद है कि 4 साल की उम्र में आपके क्या-क्या इंटरेस्ट रहे हैं। हो सकता है कि आपको फुटबॉल खेलना या रस्सी कूदना पसंद हो, लेकिन निहाल ठीक इसी उम्र में अपनी मां को किचेन में काम करते बड़े गौर से देखा करते थे। वे उनसे तमाम रेसिपी सीखने के प्रति खासे उत्सुक रहते थे और इतना ही नहीं वे धीरे-धीरे नई-नई रेसिपी इजाद भी करने लगे।
आज है खुद का यूट्यूब चैनल
निहाल का निकनेम 'किचा' है और उनका यूट्यूब चैनल भी इसी नाम से है। वे KichaTube - "The Little Chef" के नाम से इस यूटयूब चैनल पर दिखते हैं। निहाल अभी से दीवाली की तैयारी में लगे हैं। इस पूरे क्रम में सबसे खूबसूरत बात है कि इंटरनेट यूजर्स उनकी मासूमियत और पाक कला के दीवाने हुए जा रहे हैं।
निहाल कैसे बने स्टार
टेलीविजन इस समय सभी घरों का अनिवार्य हिस्सा हो चुका है। निहाल भी अलग-अलग शेफ के शो और उनके प्रदर्शन को टेलीविजन पर देखा और उनकी नकल उतारा करते थे। उनके पिता ने उनके इस नकल को फोन पर शूट किया और इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। वहीं से उन्हें एलेन डेजेनेरस ने देखा। एलेन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना कुकिंग शो चलाते हैं और निहाल इन दिनों उनकी देखरेख में शो कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
