106 साल की मस्तनम्मा का यूट्यूब पर देखिए जलवा, फैन बन जाएंगे आप

उम्र का 60वां पड़ाव पार करने वाले को हम बुजुर्ग मान लेते हैं, जहां अक्सर उन्हें तमाम तरह की बीमारियां घेरे हुए रहती हैं। लेकिन आंध्रप्रदेश की 106 साल की एक महिला बुजुर्ग ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि आप भी चौंक उठेंगे। 106 साल की मस्तनम्मा यूट्यूब की स्टार हैं। उनके यूट्यूब पर ढाई लाख से ज्यादा सब्स्क्राइबर हैं।
पाक कला ने मस्तनम्मा को दिलाई शोहरत
अम्मा पारंपरिक तरीके से बेहद स्वादिष्ट खाना पकाती हैं। वह खाना पकाने के तरीकों को यूट्यूब पर अपलोड कर दुनिया के सामने अपनी कला को पहुंचा रही हैं। इस बुजुर्ग महिला की प्रसिद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर यह कंट्री फ्रूड्स नाम से पेज बना रखी हैं। इस पेज को ढाई लाख से ज्यादा लोग सब्स्क्राइब कर चुके हैं। आंध्र प्रदेश की रहनेवालीं मस्तनम्मा यूट्यूब की सबसे उम्रदराज यूट्यबूर बन चुकी हैं। इनके चैनल को इनका पोता के लक्ष्मण हैंडल करता है।
खाना बनाने का तरीका भी है जरा हट के
अम्मा बिल्कुल देसी अंदाज में खाना पकाती हैं। वह वेज के अलावा नॉनवेज भी पकाती हैं। वह जिस सलीके से खाना पकाती हैं, उसे देखने में ही मजा आ जाए।
उदाहरण के लिए जब आप इन्हें खाना पकाते हुए देखेंगे तो पाएंगे कि उन्हें मालूम है कि कब कितना मसाला देना है, कब नमक डालना है, कितनी आंच रखनी है आदि। इस उम्र में भी वह मछली, चिकन आदि सभी चीजें खुद की तैयार करती हैं। वह अंडे का भी कई व्यंजन पकाती हैं। उनका पकाने का तरीका और बेहद कम मसालों में खाने में स्वाद लाना सभी को भा रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
