अब तक 8,000 पेड़ लगा चुकी हैं सालूमरादा, वजह है बेहद खास...

प्रकृति ने उन्हें कभी मां बनने का सौभाग्य नहीं दिया। 105 साल की उम्र में उनकी कोई संतान नहीं है, लेकिन उन्होंने उसी प्रकृति को 8000 पेड़ लगाकर ऐसी सौगात दे दी जिसका कर्ज मानव जाति तो क्या प्रकृति भी न उतार पाए!
हम बात कर रहे हैं कर्नाटक की पर्यावरणविद सालूमरादा थिम्मका की, हाल ही में बीबीसी ने दुनियाभर की 100 ऐसी महिलाओं की सूची बनाई जिसने समाज पर सबसे ज्यादा प्रभाव डाला, बीबीसी की इस लिस्ट में सालूमरादा का नाम है। वो इस लिस्ट में शामिल होने वाली सबसे बुजुर्ग महिला हैं।
मां नहीं बन पाने के ताने के बाद पौधे लगाना शुरू किया
सालूमरादा थिम्मका ने पौधे लगाना तब आरंभ किया जब उनके ससुराल वाले उन्हें बच्चा ना पैदा कर पाने पर ताने मारने लगे। वे सालूमरादा के साथ सौतेला व्यवहार करते, पर उनके पति जो पेशे से किसान थे, उनका साथ देते रहे। आज भी वे जिंदादिली से पौधे लगाती दिख जाती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सालूमरादा पिछले 80 साल से पौधे लगा रही हैं। अब तक वे 8 हजार से ज्यादा पौधे लगा चुकी हैं, जो अब विशाल वृक्ष बन चुके हैं।
अपने बच्चों की तरह करती हैं देखभाल
जब ससुराल में सालूमरादा को बच्चा न पैदा कर पाने के कारण तानों को सहना असहनीय हो गया तो अपने पति-पत्नी ने प्रकृति की शरण में जाने की ठान ली। सालूमरादा कहती हैं, 'आज लगता है कि ये अच्छा ही है कि मेरा कोई बच्चा नहीं हुआ। उसके कारण ही हमने पौधे लगाने आरंभ किया, हम अपने बच्चों की ही तरह इनकी देखभाल करते हैं।
आपको बता दें बीबीसी ले अपनी इस टॉप 100 लिस्ट में दुनिया भर की व्यवसायी महिलाओं, इंजीनियर्स, खिलाड़ी, बिजनेस वूमन, फैशन आइकंस और कलाकारों को शामिल किया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
