3000 रुपए में पर्यटक हेलीकाप्टर से कर सकेंगे महाकुंभ के दर्शन

महाकुंभ 2025 में आने वाले पर्यटकों के लिए मेला प्रशासन ने कुम्भ दर्शन के लिए एक खास इंतजाम किया है। अब पर्यटक 3000 रुपए में महाकुंभ के दर्शन कर सकेंगे। इस बार घाट की लंबाई 8 से बढ़ाकर 12 किमी की गई है।   

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को गोमती होटल में पत्रकारों से कहा कि महाकुंभ में 40 से ज्यादा देशों के गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है। विभिन्न राज्यों के राज्यपालों व मुख्यमंत्रियों सहित अन्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि मल्टीलेयर सुरक्षा व्यवस्था में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।

पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 10 हजार की क्षमता वाला गंगा पंडाल बनाया गया है।

महाकुंभ में दिखेगा अद्भुत पक्षियों का संगम

प्रदेश सरकार महाकुंभ के दौरान पक्षी प्रेमियों के लिए 8 व 9 फरवरी को बर्ड फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है। संगम की रेती पर कई अद्भत पक्षियों का ही संगम देखने को मिलेगा। साइबेरिया से आने वाले पक्षियों के साथ ही इंडियन स्कीमर्स की कालोनी भी गंगा नदी के किनारे दिखाई देगी। रेड नेक्ड फलारोप बर्ड भी प्रयागराज में दिखाई देती है।

यहाँ पर ब्लैक बेरी, टर्न बार्बेट, पैराकीट वुडपेकर किंगफिशर व 8 प्रजाति के उल्लू भी यहाँ पर देखे जा सकेंगे। इस बार बर्ड फेस्टिवल की थीम ‘कुम्भ की आस्था प्रकृति संरक्षण और जलवायु’ रखी है। चूंकि बर्ड फेस्टिवल के लिए देश विदेश से बड़ी संख्या में पक्षी प्रेमी आते है। इसलिए इसे दो अमृत स्नान के बीच में 8 व 9 फरवरी को रखा गया है।  

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.