
Mahakumbh Fire: महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर-19 में शास्त्री ब्रिज के नीचे रविवार को पंडाल में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग सिलेंडर फटने के कारण लगी, जिसमें 18 शिविर जलकर खाक हो गए। दमकल की 15-16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अखिल भारतीय धर्म संघ के शिविर में लगी आग, सिलेंडर फटने से स्थिति गंभीर
पांटून पुल 12 के पास अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग लगी। शिविर में रखे एलपीजी सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए और रुक-रुककर 19 सिलेंडर फटे। आग की लपटें 30 फीट ऊंची उठ रहीं थीं, और धुआं 300 फीट ऊपर तक दिखाई दे रहा था।
सीएम योगी के महाकुंभ दौरे पर, रेलवे ट्रैक पर संचालन ठप
घटना के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ क्षेत्र में मौजूद थे। आग मुख्य सड़क पर लोहे के ब्रिज के पास लगी थी, जिसके चलते पास के रेलवे पुल पर ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा।

25 से ज्यादा टेंट जलकर खाक, तेज हवा ने बढ़ाई आग की तीव्रता
इस हादसे में अब तक 25 से ज्यादा टेंट जल चुके हैं। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही है। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन आग का दायरा 100 वर्ग मीटर से अधिक फैल गया।
अफरा-तफरी का माहौल, राहत कार्य जारी
आग लगने के दो मिनट के भीतर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की भयावहता के कारण स्थिति संभालने में समय लगा। अफसर भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। हादसे के बाद अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।