
माघ मेला के दौरान प्रयागराज में स्नान की प्रमुख तिथियों के लिए हवाई किराए आसमान छू गए हैं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान के लिए चेन्नई-प्रयागराज रिटर्न टिकट की कीमत ₹83,000 तक पहुंच गई है। इसी तरह, कोलकाता से यात्रा का खर्च ₹35,000 है, जबकि हैदराबाद/मुंबई/दिल्ली से किराया ₹47,500 और बेंगलुरु से ₹85,000 तक है।
अन्य प्रमुख स्नान तिथियों जैसे 13 फरवरी (बसंत पंचमी), 17 फरवरी (माघी पूर्णिमा), और 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) पर भी टिकटों की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है।
यात्रा और आवास में भी चुनौतियां
प्रयागराज आने-जाने वाले यात्रियों के लिए सीमित फ्लाइट्स और आवास की समस्या बढ़ गई है। स्नान तिथियों के दौरान होटलों, धर्मशालाओं, और अस्थायी टेंटों की बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है।
हवाई अड्डे की तैयारी
प्रयागराज एयरपोर्ट ने अपनी सेवाओं को मजबूत करते हुए 15 डेस्टिनेशन के लिए अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाई हैं। एयरपोर्ट पर यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नई सुविधाओं को शामिल किया गया है।
माघ मेला 2025 में बढ़ती भीड़
माघ मेले के इस सीजन में अब तक 3.41 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम पर स्नान किया है। इस भीड़ के कारण यात्रा, आवास, और सुविधाओं की मांग में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
इस वर्ष का माघ मेला प्रयागराज के संगम पर ऐतिहासिक भीड़ और बढ़ती मांग के साथ अपनी पहचान बना रहा है।