Mahakumbh में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने ट्रेन यात्रा और स्नान के दौरान कुछ विशेष गाइडलाइंस और प्रतिबंध जारी किए हैं। यह गाइडलाइंस आपकी यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए हैं। आइए, समझते हैं क्या है प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन व प्रतिबंध:
ट्रेन ट्रैवल गाइडलाइंस
महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशनों पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे। प्रतिबंध अमृत स्नान (पूर्व में शाही स्नान) से एक दिन पहले से अमृत स्नान के दो दिन बाद तक लागू रहेगा।
प्रतिबंध के समय अलग अलग स्टेशनों पर ये रहेंगे बदलाव
नोट: प्रयागराज संगम स्टेशन हर अमृत स्नान के एक दिन पहले से दो दिन बाद तक बंद रहेगा।