प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरु होने जा रहे कुंभ स्नान के लिए रेलवे ने स्टेशनों पर गाड़ियों के आगमन-प्रस्थान सहित पूरा रूट मैप जारी किया है। जिससे की इस महा-समागम में पधारने वाले श्रद्धालुओं को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिशावार स्टेशनों की सूची जारी की है, वहीं मुख्य स्नान पर्वों पर क्या प्रतिबंधित रहेगा इसकी भी जानकारी दी गई है। साथ ही स्टेशनों पर यात्री आश्रयों की कलर कोडिंग भी की गई है। महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अपना टोल फ्री नंबर 18004199139 जारी किया है, जिसके माध्यम से रेल यातायात संबंधी पूर्ण जानकारी ली जा सकती है। आइये, एक बार विस्तृत रुप से समझते हैं, महाकुंभ के दौरान क्या रहेगा रेलवे का रूट मैप :
दिशावार रेलवे स्टेशन- प्रयागराज शहर में 9 रेलवे स्टेशन हैं, जहां से विभिन्न दिशाओं के यात्री मुख्य स्नान दिवसों पर अपनी दिशा के अनुसार गाड़ी पकड़ सकते हैं…
मुख्य स्नान पर्वों पर प्रतिबंध – कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुगम निकासी के लिए रेलवे स्टेशनों पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे। प्रतिबंध मुख्य स्नान दिवस के एक दिन पहले से मुख्य स्नान दिवस के दो दिन बाद तक लागू रहेगा।
प्रतिबंध अवधि के दौरान प्रयागराज स्टेशन
- प्रवेश केवल सिटी साइड ( प्लेटफार्म नंबर 1 ) की तरफ दिया जाएगा।
- निकास केवल सिविल लाइंस साइड की ओर दिया जाएगा।
- अनारक्षित यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
- टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से रहेगी।
- आरक्षित यात्रियों को सिटी साइड से गेट नंबर 5 के माध्यम से अलग से प्रवेश दिया जाएगा।
नैनी जंक्शन
- प्रवेश केवल स्टेशन रोड से दिया जाएगा।
- निकास केवल मालगोदाम की ओर ( द्वितीय प्रवेश द्वार ) से दिया जाएगा।
- अनारक्षित यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
- आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर 2 से प्रवेश दिया जाएगा।
- टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से रहेगी।
प्रयागराज छिवकी स्टेशन
- प्रवेश केवल प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से दिया जाएगा।
- निकास केवल जीआईसी नैनी रोड ( प्रथम प्रवेश) की ओर से दिया जाएगा।
- अनारक्षित यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
- आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर 2 से प्रवेश दिया जाएगा।
- टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से रहेगी।
सूबेदारगंज स्टेशन
- प्रवेश केवल झलवा (कौशाम्बी रोड) की ओर से दिया जाएगा।
- निकास केवल जी.टी रोड की ओर दिया जाएगा।
- अनारक्षित यात्रियों के लिए यात्री आश्रय की व्यवस्था रहेगी।
- आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर-3 से प्रवेश दिया जाएगा।
- टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से रहेगी।
प्रयाग जंक्शन
- प्रवेश केवल चैथम लाइन प्लेटफार्म नंबर-1 की ओर दिया जाएगा।
- निकास केवल रामप्रिया रोड प्लेटफार्म नंबर 4 की ओर रहेगा।
- अनारक्षित यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
- टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से रहेगी।
फाफामऊ जंक्शन
- प्रवेश केवल द्वितीय प्रवेश द्वार प्लेटफार्म नंबर 4 की ओर से दिया जाएगा।
- निकास केवल फाफामऊ बाज़ार प्लेटफार्म नंबर 1 की तरफ़ दिया जाएगा।
- आरक्षित यात्रियों को साहसों रोड स्थित द्वितीय प्रवेश मार्ग से ही प्रवेश दिया जाएगा।
- अनारक्षित यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
- टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से रहेगी।
प्रयागराज रामबाग स्टेशन
- प्रवेश केवल हनुमान मंदिर चौराहा की ओर से मुख्य प्रवेश द्वार से दिया जाएगा।
- निकास केवल लाउदर रोड की तरफ़ दिया जाएगा।
- टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से रहेगी।
झूंसी स्टेशन
- प्रवेश और निकास की सुविधा स्टेशन के दोनों ओर से दी जाएगी।
- टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से रहेगी।
नोट- प्रयागराज संगम स्टेशन मुख्य स्नान दिवसों पर ( मुख्य स्नान दिवस के एक दिन पहले से मुख्य स्नान दिवस के दो दिन बाद तक बंद रहेगा )