Mahakumbh 2025 के लिए लखनऊ से 50 नई बसों की सौगात, 400 बसों का रोजाना आवागमन

kumbh-bus-service

Lucknow: Mahakumbh 2025 के आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। लखनऊ क्षेत्र से 50 नई बसें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज भेजी जाएंगी। इनमें से 40 बसें पहले ही राजधानी को मिल चुकी हैं, जबकि शेष 10 बसें जल्द उपलब्ध होंगी। ये सभी बसें जनवरी के पहले सप्ताह में प्रयागराज के लिए रवाना होंगी और दो महीने तक कुंभ क्षेत्र में सेवाएं देंगी।

शटल सेवा और इलेक्ट्रिक बसों की विशेष व्यवस्था

परिवहन निगम की 350 शटल सेवा बसें महाकुंभ क्षेत्र के भीतर संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही लखनऊ क्षेत्र से 35 इलेक्ट्रिक बसें भी श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी। ई-बसों का उपयोग विशेष रूप से बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को पार्किंग स्थल से कुंभ क्षेत्र तक ले जाने के लिए किया जाएगा।

रोजाना 400 बसों का आवागमन

लखनऊ से प्रयागराज के बीच रोजाना 400 बसों का संचालन होगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि सभी बसों की तैयारी पूरी कर ली गई है। ड्राइवर और कंडक्टर को वर्दी में रहने और यात्रियों से मधुर व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं।

भक्ति संगीत का विशेष माहौल

महाकुंभ 2025 के दौरान बसों में भक्ति संगीत बजाने की व्यवस्था की जाएगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सभी बसों में भक्तिपूर्ण माहौल बनाए रखा जाए। इससे पहले जनवरी 2024 में अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी ऐसी ही व्यवस्था की गई थी।

सड़क सुरक्षा और सुगम परिवहन पर जोर

महाकुंभ की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज से जुड़े मार्गों पर इंटरसेप्टर वाहनों की तैनाती की जाएगी। अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी को ईश्वर की सेवा मानकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.