महाकुंभ 2025 : चार रंग के क्यूआर कोड श्रद्धालुओं की मुश्किल को करेंगे आसान

धर्म, संस्कृति और आस्था के प्रतीक महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य व नव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने अनोखी पहल की है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगाए गए चार रंगों (नारंगी, नीला, लाल व हरा) के क्यूआर कोड के माध्यम से श्रद्धालु कई महत्वपूर्ण जानकरियां और सुविधाएं अपने मोबाइल पर ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह डिजिटल नवाचार श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत ही सुविधाजनक साबित होगा।

क्यूआर कोड महाकुंभ को तकनीक से जोड़कर अधिक सुलभ और यादगार बनाएगा। आस्था और आधुनिकता का यह संगम महाकुंभ की खास पहचान बनेगा। नारंगी रंग का क्यूआर कोड स्कैन करने पर उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों की जानकारी मिलेगी। नीले रंग के क्यूआर कोड से होटलों के साथ ही ठहरने के प्रबंधों का पता चल सकेगा। लाल रंग के क्यूआर कोड से आपातकालीन सेवा और हरे रंग के क्यूआर कोड से महाकुंभ प्रशासन और व्यवस्था की पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

यह क्यूआर कोड मेला क्षेत्र के साथ ही शहर भर में लगाई गई होर्डिंग्स में प्रिंट करा दिये गए हैं’। साथ ही विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से भी इसे प्रचारित किया जा रहा है। मेला प्रशासन कार्यालय के साथ ही सभी सेक्टर, कार्यालयों, बिजली कार्यालयों, जल निगम व स्वास्थ्य विभाग के शिविरों में भी इसे चस्पा करा रहा है। सभी थानो, चौकियों, अग्निशमन केन्द्रों में भी इसे चिपकाया जा रहा है। विभिन्न मार्गों पर छोटे-बड़े फ़्लेक्स, स्नान घाटों के आसपास बिजली के पोल तथा पांटून पुलों के दोनों छोर पर बोर्ड में इसके पोस्टल लगाए जा रहे हैं। एडीएम महाकुंभ मेला विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि ये क्यूआर कोड लांच हो चुके हैं। इनके माध्यम से श्रद्धालुओं को मेला के संबंध में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।

क्यूआर कोड कैसे करें इस्तेमाल

महाकुंभ के डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पर क्यूआर कोड की होर्डिंग्स लगाई गई है। स्मार्टफोन आजकल सभी के पास रहता है। ऐसे में श्रद्धालुओं को अपने फोन का स्कैनर खोलकर क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। इससे सारी जानकारी सामने आ जाएगी।  

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.