
महाकुंभ जाने वालों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर यातायात प्रबंधन फिर फेल दिखा। रविवार सुबह 7 बजे फ़तेहपुर सीमा पर चिवली से नौवबाग तक वहाँ रेंगते दिखे। बीते शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वीकेंड के कारण शनिवार से ही प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
प्रयागराज की ओर जाने वाली लेन में चार किलोमीटर तक वाहनों का रेला इस कदर रहा कि वाहन तिल-तिल भर आगे बढ़ते रहे। तीन घंटे तक कैंची मोड से लेकर अल्लीपुर तक जाम की स्थिति बनी रही। सुबह पहर टोल से निकलने वाले वाहनों की संख्या ढाई हजार से ऊपर रही।
जाम का असर यह रहा कि छिवली नदी से लेकर नउवाबाग तक रेंगते हुए वाहन निकलते रहे। अल्लीपुर के पास कुछ वाहन उल्टी लेन पर आ गए, जिससे थोड़ी देर तक कानपुर की ओर जाने वाली लेन में भी यातायात प्रभावित हो गया। हलांकि दोपहर बाद स्थिति सामान्य रही।
महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ के पार
शनिवार को महाकुंभ के 34वें दिन 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई है। जबकि रविवार को भी सुबह दस बजे तक यह संख्या 59.55 लाख पर पहुंच गई है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहले ही 50 करोड़ को पार कर चुकी है। इस तरह से देखा जाए तो रविवार को पहुंचे श्रद्धालुओं को मिलाकर यह संख्या 52 करोड़ के पार पहुंच जाएगी।
प्रयागराज में स्टेशनों पर यह व्यवस्था
प्रयागराज में महाकुंभ में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन पहले से ही बंद है। इसके बाद बाकी के 8 रेलवे स्टेशनों पर इसका खास ध्यान रखा जा रहा है कि भीड़ न जुटने पाए. प्रयागराज समेत सभी स्टेशनों पर पहुंचने वाले यात्रियों को पहले यात्री बाड़े में रोका जा रहा है। ट्रेन आने पर ही उनको प्लेटफॉर्म पर जाने दिया जा रहा है। इसी तरह आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं। इससे भीड़ जमा नहीं हो पा रही है। फिर भी श्रद्धालुओं की संख्या इतनी ज्यादा है कि हर तरफ लोगों का रेला दिखाई दे रहा है और शहर के सभी मार्गों पर सिर्फ लोग ही लोग नजर आ रहे हैं।
नितिन गडकरी ने संगम में लगाई डुबकी
तीर्थराज प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 के महासमागम की दिव्यता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन यहां दिग्गजों का तांता लगा रहता है जो पुण्य की डुबकी लगाकर खुद को धन्य मानते हैं। इसी क्रम में, रविवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पत्नी व परिवार समेत त्रिवेणी संगम में स्नान करके खुद का जीवन धन्य माना।
प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीएम योगी ने उनका स्वागत कर अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। इसके उपरांत, गडकरी त्रिवेणी संगम पहुंचे जहां उन्होंने पत्नी व परिवार के साथ विधिवत स्नान व पूजन-अर्चन किया। गडकरी त्रिवेणी संगम में स्नान कर अभिभूत दिखे और यह प्रसन्नता उनके चेहरे पर स्पष्ट रूप से देखी जा सकती थी।