महाकुंभ 2025: Luxury और Budget Stay की पूरी जानकारी | टेंट, होटल और धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था

mahakumbh-tents-house

Mahakumbh 2025 में करोड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए प्रयागराज में Luxury और Budget Stay की विशेष व्यवस्था की गई है। यह जानकारी आपको महाकुंभ के दौरान ठहरने की योजना बनाने में मदद करेगी। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान ठहरने के लिए कई तरह की सुविधाएं हैं, जिनमें टेंट, होटल, धर्मशाला और होम सेट भी शामिल है।

Tent: महाकुंभ के लिए प्रशासन ने संगम के पास टेंट सिटी बनाई है, जहां श्रद्धालुओं के लिए लगभग 25 हजार टेंट मौजूद हैं। इनमें कई तरह के टेंट शामिल हैं।

Hotel: प्रयागराज में अलग-अलग तरह के लगभग 150 से ज्यादा होटल हैं। इनमें सस्ते बजट होटल से लेकर लग्जरी होटल तक शामिल हैं।

धर्मशाला: शहर में लगभग 50 से ज्यादा धर्मशालाएँ हैं जो खासकर तीर्थयात्रियों के लिए किफायती आवास देती हैं।

Home-Stay: प्रयागराज में होम स्टे की संख्या सीमित है, लेकिन स्थानीय लोग भी अपने घरों में कमरे किराए पर देते हैं, जहां घर जैसा माहौल मिल सकता है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.