महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु संगम नगरी प्रयागराज पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। अगर आप भी महाकुंभ में स्नान करने का संकल्प कर रहे हैं, तो यहां रेल और हवाई यात्रा से प्रयागराज पहुंचने की पूरी जानकारी दी जा रही है।
एयर क्नेक्टिविटी
प्रयागराज पहुंचने के लिए आप इन 9 प्रमुख शहरों से एयर सेवा का लाभ ले सकते हैं। इन 9 शहरों से प्रयागराज के लिए प्रतिदिन 11 फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहा है।
ट्रेन क्नेक्टिविटी
प्रयागराज जिले में कुल 9 रेलवे स्टेशन हैं। इनसे रोज क़रीब 500 ट्रेनें गुजरती हैं। आप टिकट बुक करते समय ट्रेनों की उपलब्धता के हिसाब से इनमें से किसी भी स्टेशन के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
प्रयागराज के स्टेशन और संगम से उनकी दूरी
प्रयागराज हर रेल मंडल से जुड़ा हुआ है। देश के 10 बड़े शहरों से प्रयागराज आने वाली ट्रेनें और उनकी समय सारिणी
स्पेशल ट्रेन: ऊपर दी गई ट्रेनों की जानकारी के अलावा 12 जनवरी से 28 फरवरी तक महाकुंभ के लिए क़रीब 992 स्पेशल ट्रेन भी चलेंगी। यात्रा से पहले ट्रेन का समय जरूर चेक करें, बदलाव संभव है। महाकुंभ रेलवे टोल फ्री नंबर: 18004199139