महाकुंभ में जारी किए जाएंगे 6 रंगों के ई-पास

महाकुंभ को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। शासन प्रशासन स्तर पर भी तैयारियों को अंतिम चरण दिया जा रह आ है। श्रडालुओं की सुगमता और सुरक्षा के लिए 6 विभिन्न रंगों के ई-पास जारी किए गए हैं। वीआईपी पुलिस और अखाड़ों को लोगों के लिए अलग-अलग रंग के ई-पास जारी किए गए है।

उच्च न्यायालय, वीआईपी, विदेशी राजदूत विदेशी नागरिक और परवासी भारतियों के लिए सफ़ेद रंग का ई-पास जारी किया जाएगा। अखाड़ों और संस्थाओं को केसरिया रंग का ई पास मिलेगा तो वहीं कारदायी संस्थाओं, विक्रेताओं, फूड कोर्ट और मिल्क बूथ के लिए पीले रंग के ई-पास दिये जाएंगे। मीडिया के लिए आसमानी, पुलिस बल के लिए नीला और आपातकालीन सेवाओं के लिए लाल रंग का ई-पास जारी किया जाएगा।

महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अफसरों को स्पष्ट निर्देश है कि देश-दुनिया के कोने-कोने से आने वाले एक भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। इसी के मद्देनजर मेला प्राधिकरण की ओर से सभी सेक्टर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। निकटतम पार्किंग तक पहुंचाने के लिए सभी विभागों, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के वाहनों के ई-पास जारी किए जाने हैं।

वाहनों के पास के लिए कैटेगरी के आधार पर कोटा निर्धारित किया गया है, जिसके अनुरूप वाहन पास के अनुमोदन के लिए प्रत्येक विभाग के स्तर से नोडल अधिकारी नामित किया जा रहा है। उनकी संस्तुति के आधार पर ही वाहन पास के लिए जरूरी सभी विवरण ऑनलाइन भरकर सब्मिट किए जा रहे हैं।

वाहन ई-पास के लिए उत्तर प्रदेश की नोडल आईटी संस्था यूपीडेस्को के माध्यम से ई-पास प्रणाली लागू करने की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी, मेला पुलिस, सभी संस्थाओं के वाहन पास के आवेदनों का सत्यापन निर्धारित कोटा के आधार पर करेंगे।

आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रत्येक वाहन पास के लिए आवेदक का व्यक्तिगत विवरण, कलर्ड पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड और वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति लेनी होगी। यूपीडेस्को की ओर से अनुबंधित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि की ओर से अस्थायी मेला पुलिस स्थल पर अनुमोदित ई-पास को प्रिंट कर मेला पुलिस कार्यालय से ही उपलब्ध कराया जाएगा।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.