
कोई स्नान पर्व न होने के बावजूद महाकुंभ में स्नान के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। ट्रेन और हवाई जहाज आने तो कोई समस्या नहीं है लेकिन निजी वाहनों और बस से प्रयराज पहुंचना मुश्किल हो गया है। हर घंटे सात से आठ हजार वाहन प्रयागराज पहुंच रहे हैं और सभी मार्गों पर कई किलोमीटर वाहनों की कतार है। महाकुंभ में तीनों शाही स्नान हो चुके हैं।
मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद भीड़ में कुछ कमी आई थी। वसंत पंचमी के अमृत स्नान को छोड़कर 5 फरवरी तक ऐसा ही हाल रहा, लेकिन छह फरवरी से श्रद्धालुओं की भीड़ फिर बढ़नी शुरू हो गई। शनिवार को प्रयागराज आने वाले सभी हाइवे से लेकर पूरे शहर और मेला परिसर तक हर जगह जनज्वार नजर आया। प्रयागराज आने वाले सभी हाइवे पर जाम के कारण लोगों को आसपास के प्रमुख शहरों से पहुंचने में दोगुना समय लग रहा है। यातायात सुचारु करने के लिए वाहनों को प्रयागराज के बाहर ही रोका जा रहा है। पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पीने के सामने व अन्य खाद्य पदार्थों की सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में तमाम जरूरी सामान के साथ खाद्य पदार्थों की भी कमी हो सकती है।
वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर 25 किमी तक गाड़ियां रेंग रही हैं। संगम में डुबकी लगाने जाने वालों और वहां से लौटने वाले श्रद्धालु भूखे-प्यासे जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया। उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया, 14 फरवरी तक प्रयागराज संगम स्टेशन बंद रहेगा।
वहीं, महाकुंभ से मध्यप्रदेश जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क किनारे पलट गई है। हादसे में 12 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। आज सुबह मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में आग लग गई। इसमें एक कल्पवासी टेंट जल गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई।
वाराणसी से प्रयागराज हाइवे पर 20 किमी लंबा जाम
वाराणसी से प्रयागराज जाने वाले सभी रूटों पर बैरियर लगे हैं। प्रयागराज जाने वाले करीब 50 हजार वाहन जाम में फसे हुए हैं।बीच-बीच में इनको छोड़ा जा रहा है। 5 से 10 किमी चलने में ही आठ से दस घंटे लग रहे हैं।
चित्रकूट में 10 किमी का जाम
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 10 किमी लंबा जाम लगा है। यहां से 10-10 गाड़ियों का काफिला हर 5 मिनट में छोड़ा जा रहा है। होल्डिंग एरिया में ज़्यादातर मध्य प्रदेश के श्रद्धालु मौजूद रहे।
शहर में पेट्रोल-डीजल कमी
स्थानीय लोगों के लिए परेशानियां और बढ़ गई हैं। पेट्रोल-डीजल की कमी की वजह से उनके वाहन ठप हो गए हैं जिसके चलते उन्हें आने-जाने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल पप मालिकों का कहना है कि टैंकर रास्ते में जाम में फंसे होने की वजह से यहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। परेशानी सिर्फ पेट्रोल और डीजल तक ही सीमित नहीं है अब कच्चे माल की कमी भी हो रही है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उठाए सवाल
सपा अध्यक्ष अकिलेश यादव ने भी कुंभ में परेशान हो रहे श्रद्धालुओं को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जाम की वजह से लोगों को न तो खाने-पीने का सामान मिल पा रहा है और न ही अन्य कोई सुविधाएं। लोग एक जगह से दूसरी जगह भटकने को मजबूर हैं।
प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्ज़ी मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीज़ल। इससे प्रयागराज व महाकुंभ परिसर तथा प्रयागराज आने-जानेवाले मार्गों पर फँसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर…