Prayagraj में Mahakumbh 2025 की तैयारियों के दौरान मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने मंगलवार को कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने नैनी में Bio CNG Plant और Phaphamau में Steel Bridge का लोकार्पण किया। इसके बाद घाटों का निरीक्षण कर महाकुंभ की तैयारियों का जायजा भी लिया।
गंगा के पवित्र जल का आचमन करने के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि महाकुंभ में होने वाला शाही स्नान को अब ‘अमृत स्नान’ के नाम से जाना जाएगा। यह निर्णय संत समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया।
प्रमुख योजनाओं का उद्घाटन
CM ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि शहर में 200 सड़कों का निर्माण, 28 पांटून ब्रिज और अस्थाई घाटों जैसे कई बड़े कार्य पूरे कर लिए गए हैं। नैनी स्थित Bio CNG Plant का उद्घाटन पर्यावरण और स्वच्छता के क्षेत्र में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। वहीं फाफामऊ का Steel Bridge क्षेत्रीय यातायात को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ को वैश्विक स्तर पर भव्य बनाने के लिए घाटों का दौरा किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन किया और मेला प्राधिकरण के सभागार में बैठक की। इस समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने संत समाज की मांगों पर चर्चा करते हुए कहा, “महाकुंभ 2025 में शाही स्नान को ‘अमृत स्नान’ के नाम से पहचाना जाएगा।
यह नाम हमारी संस्कृति के आध्यात्मिक और पवित्र आयामों का प्रतिनिधित्व करता है। यह बदलाव महाकुंभ को और अधिक सार्थक और भावनात्मक रूप से जोड़ने वाला बनाएगा।