"मेरे परिवार के लोग भी PM रहे, पर देश को मोदी जैसा सम्मान किसी ने नहीं दिलाया"

पीलीभीत से चुनाव लड़ने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वरुण गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। वरुण गांधी फिलहाल सुल्तान पुर से सांसद हैं और इस बार पीलीभीत से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। एक रैली में बोलते हुए वरुण गांधी ने कहा कि मेरे परिवार में भी कुछ लोग पीएम रहे हैं, लेकिन जो सम्मान मोदी ने देश को दिलाया है, वो बहुत लंबे समय से किसी ने देश को नहीं दिलाया। उन्होंने कहा, 'वो आदमी केवल देश के लिए जी रहा है और वो मरेगा भी देश के लिए, उसको केवल देश की चिंता है।'
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, किसान और आतंकवाद समेत ये बड़े मुद्दे शामिल
वरुण गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते हैं। वरुण के पिता संजय गांधी एक समय में कांग्रेस में नंबर दो की हैसियत रखते थे, लेकिन उनकी असमय मृत्यु हो जाने के बाद राजीव गांधी राजनीति में आए और आगे चलकर देश के प्रधानमंत्री बने। 2014 लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर सीट से जीत दर्ज करने वाले वरुण गांधी को पार्टी ने इस बार पीलीभीत से टिकट दिया है. वरुण की मां और केंद्रीय मंत्री पीलीभीत की बजाय सुल्तानपुर से चुनाव मैदान में हैं।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
