रामपुर से चुनाव लड़ेंगे शंभूलाल रैगर, इस पार्टी ने दिया टिकट

शंभूलाल रैगर का नाम आपने सुना ही होगा। अगर नहीं सुना है, तो हम बताते है। यह वहीं शख्स है जिसने कैमरे के सामने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। यही नहीं कैमरे के ही सामने इस व्यक्ति ने मृतक के शव को जला भी दिया। यह वीडियो जब खूब वायरल हुआ तो पुलिस ने शंभूलाल रैगर को गिरफ्तार किया था। अब यही शूंभलाल रैगर लोकसभा चुनाव में अपनी किश्मत अजमाने जा रहा है। शंभूलाल रैगर रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना यानी यूपीएनएस ने यहां से टिकट दिया है। इस तरह रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान और भाजपा से जयाप्रदा के आने के बाद तीसरा नाम शंभूलाल रैगर का जुड़ गया है।
यह भी पढ़ें: रामपुर लोकसभा सीट: जहां की सियासत पर हावी रहे हैं नवाब और आजम खान
लव जिहाद के रूप में उछला था मामला
शंभूलाल रैगर ने जिस तरह से कैमरे के सामने हत्या को अंजाम दिया था। उसके बाद इस घटना को लव जिहाद के तौर पर उछाला गया था। मामले की तफ्तीश की गई तो पता चला कि अवैध संबंधों के चलते शंभूलाल ने कथित रूप से वारदात को अंजाम दिया था। शंभूलाल रैगर ने दिसंबर 2017 में राजस्थान में मोहम्मद अफराजुल की कथित तौर पर कैमरे के सामने हत्या कर दी थी और बाद में उसे जला भी दिया था। उसने वीडियो जारी करते बताया था, “एक लड़की को लव जिहाद से बचाने” के लिए अफराजुल को जला दिया। हालांकि बाद में जब घटना की जांच हुई तो सामने आया कि अवैध संबंधों को लेकर उसने हत्या की। शंभूलाल रैगर पर कई धाराओं में मुदकमा दर्ज किया गया था।
अमित जानी ने इसलिए दिया टिकट
उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी का कहना है कि रैगर अपराधी नहीं है, वह एक हत्या का आरोपी और कानून उसे चुनाव लड़ने की अनुमति देता है। अमित जानी ने कहा राजा भैया, मुख्तार अंसारी और मोहम्मद शहाबुद्दीन जैसे लोगों पर भी गई आरोप लगे हुए है। अमित जानी ने कहा कि ' आजम खान भारत में हाफिज सईद की तरह है। पार्टी इसलिए उनके सामने शंभूलाल रैग को उतारने जा रही है। उन्होंने कहा कि रामपुर में दलितों पर जो अत्याचार हुआ है, उसकी भरपाई तभी होगी जब एक दलित सांसद बनेगा। अमित जानी ने वाल्मीकि समाज की घटना को याद दिलाते हुए कहा कि इस बार आजम खान को जनता सबक जरूर देगी। बता दें पार्टी ने नोएडा से सितंबर 2015 में मोहम्मद अखलाक की हत्या में शामिल हरिओम सिसोदिया को भी टिकट दिया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
