सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा : अखिलेश यादव

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने जा रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। उन्हें फ्लाइट पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई। इस अखिलेश यादव की एयरपोर्ट पर पुलिस, प्रशासन और उनके बीच में नोक-झोंक हुई। यहां पर रोके जाने के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट पर नाराजगी जताई।
पहला ट्वीट कर अखिलेश यादव ने लिखा 'एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है।'
इसके बाद अखिलेश यादव ने दूसरा ट्वीट कर लिखा 'मुझे लखनऊ एयरपोर्ट पर बंधक बनाया गया है। बिना किसी लिखित आदेश के मुझे हवाई जहाज पर चढ़ने से रोका जा रहा है। इससे साफ है कि सरकार छात्रसंघ के शपथग्रहण समारोह से कितनी डरी हुई है। बीजेपी जानती है कि देश के युवा इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
उन्होंने कुछ समय बाद तीसरा ट्वीट कर लिखा 'बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया। पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे। छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एकमात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है।'
बता दें अखिलेश यादव इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मंगलवार को छात्रसंघ के उद्घाटन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। प्रयागराज जाने के लिए वह लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे, लेकिन उन्हें प्लेन पर चढ़ने से प्रशासन ने रोक दिया गया। इस खबर के बाद लखनऊ और प्रयागराज दोनों ही जगहों पर भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
