बिना बसपा का नाम लिए मुलायम सिंह ने ऐसे साधा निशाना

मैनपुरी लोकसभा सीट से आज नामांकन करने पहुंचें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बसपा का नाम लिए बिना ही बहुत कुछ कह दिया। पर्चा भरने के बाद मीडिय से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के यूपी में सबसे ज्यादा सीटें जीतने की कहीं। इस दौरान बीएसपी को लेकर पूछे गए सवालों क जवाब देने से बचते रहे। उन्होंने बसपा का नाम लिए बिना कहा कि यूपी में सबसे बड़े दल के रूप में समाजवादी पार्टी ही उभरेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को यूपी की जनता का प्यार मिलेगा और पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी।
यह भी पढ़ें: हार्दिक, जिग्नेश से लेकर फिल्मी दुनिया तक का कन्हैया को मिल रहा समर्थन
जब उनसे बसपा के आंकड़े के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पीएम के सवाल पर उन्होंने कहा मैं लोकसभा का उम्मीदवार हूं न कि पीएम का। पीएम का फैसला चुनाव के बाद होगा। अभी समाजवादी पार्टी इस बारे में कुछ नहीं कह सकती है। शिवपाल यादव पर पूछे गए सवालों का जवाब देने से उन्होंने मना कर दिया। बता दें मुलायम सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से पहली बार 1996 में चुनाव जीते थे। इसके बाद वह 2004, 2009 और 2014 में भी चुनाव जीते। 2014 में उन्होंने आजमगढ़ से सांसद होने की वजह से इस सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनकी सीट से तेज प्रताप यादव जीते थे। मुलायम सिंह यादव इस बार अगर जीत हासिल करते हैं तो वह पांचवीं बार यहां से लोकसभा पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें: धौरहरा से ही चुनाव लड़ेंगे जितिन प्रसाद, लखनऊ से नहीं लड़ेंगे चुनाव
सभा में नहीं पहुंचें मुलायम, जनता ने कहीं ये बात
मैनपुरी में नामांकन के बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को सभा करनी थी, लेकिन सभा में वह नहीं पहुंच सके। सभा में उनके न पहुंचने पर जनता में काफी मायूसी दिखी। जनता मुलायम सिंह यादव के बुलाने की मांग करने लगी। अखिलेश यादव और प्रोफेसर राम गोपाल के मंच पर पहुंचते ही उनके आने की मांग होने लगी। सपा मुखिया अखिलेश यादव, प्रो. रामगोपाल, तेज प्रताप व धर्मेंद्र यादव को मंच से बताना पड़ा कि वह नामांकन करने के बाद वापस इटावा लौट गए है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सभा में आए एक-एक कार्यकर्ता और नेता का तहेदिल से शुक्रिया करता हूं। उन्होंने कहा कि नेता ने सभी दलों को निर्देश दिया है कि भाजपा का सफाया किया जाए। अखिलेश यादव ने कहा कि 2019 का चुनाव एक इतिहास रचेगा। इस चुनाव में भाजपा का सफाया होना लगभग तय है। उन्होंने कहा कि मैनपुरी में हमेशा ही सपा मजबूत रही है। इस बार भी हमें पूरी ताकत दिखानी है और भाजपा को बड़े अंतर से हराना है। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है। यह ऐसी पार्टी है जिसने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। रोजगार से लेकर कारोबार तक ठप कर दिया।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
